2010-01-26 12:10:09

नई दिल्लीः गण्तंत्र दिवस पर सुरक्षी कड़ी


भारत में, मंगलवार, 26 जनवरी को 60 वें गण्तंत्र दिवस के अवसर पर, खुफिया संस्थाओं के संकेत पर नई दिल्ली तथा भारत के सभी प्रमुख शहरों में सुरक्षा के कड़े इन्तज़ाम कर दिये गये थे। नई दिल्ली में जगह जगह पर पुलिस ने रोड प्रतिरोध लगा रखे थे। दिल्ली में परेड क्षेत्र और राजपथ के आसपास के सभी रास्तों को पुलिस ने अपनी निगरानी में ले लिया था। सीमावर्ती राज्यों से राजधानी क्षेत्र में प्रवेश कर रहे सभी वाहनों की तलाशी ली जा रही थी। दिल्ली के कई रास्तों पर दोपहर बाद तक के लिए आम यातायात बंद रखा गया था और दोपहर तक के लिए मैट्रो रेलों के आवागमन को भी रोक दिया गया था। विजय चौक से लाल किले तक परेड के आठ किलोमीटर लम्बे मार्ग की सुरक्षा के लिए लगभग 15 हज़ार सैनिक तैनात किए गए थे।
गणतंत्र दिवस से पहले ही भारतीय वायु सेना ने दिल्ली और इसके निकटवर्ती हवाई अड्डों को सतर्क कर दिया था। साथ ही विमानतलों पर और विशेषकर पड़ोसी देशों में उड़ान भरने वाली एयर इंडिया के विमानों में विगत सप्ताहान्त ही सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया गया था। पश्चिमी खुफिया एजेंसियों ने सूचना दी थी कि पाकिस्तान का चरमपंथी संगठन लश्करे तैबा और दूसरे चरमपंथी संगठन आसपास के देशों के लिए उड़ान भरने वाले विमान के अपहरण की योजना बना रहे थे। इस सूचना के मिलते ही सुरक्षा के इन्तज़ाम कड़े कर दिये गये थे।








All the contents on this site are copyrighted ©.