2010-01-24 08:42:38

फिलीपिना महिला जाकातिया पावा को बचाने के प्रयास तेज


मनीला, 23 जनवरी, 2010 (उकान) । इस्लामिक लीग के धार्मिक नेता ने से अपील की है कि कुवैत में कार्यरत घरेलु कामगार एक फिलीपीना महिला, जकातिया पावा को जीवनदान दिया जाये।
ज्ञात हो कि जकातिया पावा को कुवैत की अदालत ने 21 जनवरी गुरुवार को मृत्युदंड की सजा सुनायी है।
जाकातिया पावा पर आरोप है कि उसने सन् 2007 में अपने घर मालिक की पुत्री की हत्या कर दी थी। शरिया कानून के अनुसार सिर्फ घरमालिक के परिवार वाले ही उसके जीवन को बचा सकते हैं।
शरिया अदालत के न्यायाधीश अबु अली काली ने उकान समाचार को बताया कि यदि जाकायिता उस परिवार की ओर से लिखित एक क्षमापत्र अदालत में प्रस्तुत करेगी तो अदालत उसे क्षमादान देगी।
ज्ञात हो कि 34 वर्षीय पावा मिनदनाओं के जामबोवानगा निवासी है। उनका कहना है कि वह बेकसूर है और उसके विरुद्ध में किसी ने कोई गवाही भी नहीं दी है। उधर फिलीपींस की सरकार ने भी पावा को जीवनदान की अपील की है।
मुसलिम संगठन यूएलपी भी अपने स्तर से प्रयास कर रहे हैं कि कि पावा को जीवनदान मिले।
फिलीपींस के उपराष्ट्रपति नोली डे कास्ट्रो खुद ही कुवैत जायेंगे और कुवैत की सरकार से यह अपील करेंगे कि मृत्यु दंड को आजीवन कारावास में बदल दिया जाये।








All the contents on this site are copyrighted ©.