2010-01-22 15:18:41

हैती में परमधर्मपीठीय राजदूत ने राहत सामग्रियों को पीडि़तों तक पहुँचाने के लिए नैतिक प्राधिकार का प्रयोग करने की अपील की


हैती में वाटिकन के राजदूत महाधर्माध्यक्ष बेरनारदितो आउजा ने देश के कार्यकत्ताओं का आह्वान किया कि पोर्ट आऊ प्रिंस पहुँच रही राहत सामग्रियों को पीडि़तों तक पहुँचाने के लिए वे नैतिक प्राधिकार का प्रयोग करें। ज्ञात हो कि तकनीकि जटिलताओं तथा परिवहन संबंधी कठिनाईयों के कारण 12 जनवरी को आये भूकम्प से प्रभावित हुए लोगों तक राहत सामग्रियों को पहुँचाना मुश्किल हो रहा है। सीएनए को दिये इंटरव्यू में महाधर्माध्यक्ष आउजा ने राहत सामग्रियों ला रहे लोगों से आग्रह किया है कि वे और अधिक सुरक्षा के लिए प्रतीक्षा किये बिना ही राहत सामग्रियों को जरूरतमंदो तक पहुँचा दे। उन्होंने कहा कि इस कार्य में कलीसिया अपने नैतिक प्राधिकार पर भरोसा करे। राहत सामग्री के वितरण के लिए पर्याप्त सुरक्षा के लिए हम इंतजार नहीं कर सकते हैं इसलिए ख्रीस्त की कलीसिया के अंग रूप में हमें नैतिक प्राधिकार का उपयोग करना चाहिए ताकि जरूरतमंद लोगों तक राहत सहायता पहुँच सके। काथलिक रिलीफ सर्विसेस सीआरएस के साथ मिलकर राहत सामग्रियों के वितरण के लिए 12 केन्द्र बनाये गये है। राजदूत महोदय ने इसके साथ ही सूचित किया कि पोर्ट औऊ प्रिंस के महाधर्माध्यक्ष महाधर्माध्यक्ष सेरजे मियोट की अंत्येष्टि धर्मविधि 23 जनवरी को सम्पन्न होगी।








All the contents on this site are copyrighted ©.