2010-01-22 15:19:38

हैती के भू्कम्प पीडि़तों के लिए दिल्ली महाधर्मप्रांत द्वारा प्रार्थना सभा का आयोजन


सीबीसीआई समाचार सेवा ने बताया कि हैती के भू्कम्प पीडि़तों के लिए दिल्ली महाधर्मप्रांत ने 19 जनवरी को प्रार्थना सभा का आयोजन किया जिसमें विभिन्न धर्मों के लोग शामिल हुए। महाधर्मप्रांत प्रवक्ता फादर दोमनिक इम्मानुएल ने कहा कि इस त्रासदी के समय पीडि़तों के पास हम शारीरिक रूप से उपस्थित नहीं हो सकते लेकिन परिस्थिति बेहतर हो इसके लिए हम प्रार्थना कर सकते हैं। फादर इम्मानुएल ने कहा कि भारत सरकार, गैर सरकारी संगठनों तथा अन्यों ने कैरिबियाई देशो को राहत सहायता सामग्री भेजी है। एक साथ प्रार्थना करने के द्वारा हम विश्व को बताना चाहते हैं कि हम हैती के लोगों के साथ हैं। सेक्रेड हार्ट कैथीड्रल के सामने आयोजित प्रार्थना सभा में हिन्दु, जैन और सिख धर्मों के नेता भी शामिल हुए। हैती सरकार के अनुसार लगभग 70 हजार लोग सामूहिक कब्रों में दफनाये गये हैं। यह आशंका व्यक्त की जा रही है कि मृतकों की संख्या लगभग 2 लाख पहुँच सकती है। राहत सहायता पहुँचा रहे समूहों ने चेतावनी दी है कि यदि चिकित्सीय सहायता शीघ्र नहीं पहुँचती है तो हजारों घायल लोगों की भी मृत्यु हो सकती है।








All the contents on this site are copyrighted ©.