2010-01-20 12:11:20

रोमः हिंसा एवं भुखमरी के कारण हैयटी की स्थिति और बिगड़ी


हैयटी में सेवारत कामिल्लियन धर्मसमाज के अध्यक्ष फादर क्रेशेन्सो मात्जेल्ला ने एशिया समाचार को टेलिफोन पर बताया कि पोर्ट-ओ-प्रिंस में सर्वत्र अराजकता छाई हुई है तथा हिंसा एवं भुखमरी के कारण स्थिति बद से बदत्तर हो गई है। उन्होंने कहा कि सर्वत्र तबाही मची हुई है तथा सशस्त्र गिरोह दुर्बल लोगों पर प्रहार कर रहे हैं तथा यत्र तत्र लूट मचा रहे हैं।

फादर मात्जेल्ला ने बताया कि एक ओर अन्तरराष्ट्रीय समुदाय राहत सामग्री को बाँटने का कठिन कार्य कर रहा है तो दूसरी ओर राहत कर्मी मलबे से लोगों के शवों को निकालने के काम में लगे हैं। अनुमान है कि 12 जनवरी को आये भीषण भूकम्प में हैयटी के दो लाख व्यक्तियों की मृत्यु हो गई है, अन्य अनेक घायल हो गये हैं तथा 15 लाख लोग विस्थापित हो गये हैं।

फादर मात्जेल्ला ने बताया कि देश के सभी काथलिक पुरोहित, धर्मबहनें तथा स्वयंसेवक भूकम्प पीड़ितों को चिकित्सा, भोजन एवं शरण प्रदान करने और साथ ही अस्थायी तम्बुओं के निर्माण कार्य में व्यस्त हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.