2010-01-20 12:08:11

मुम्बईः धर्माध्यक्ष फरनानडेज़ ने विद्यार्थियों में आत्महत्या की वृद्धि पर चिन्ता


मुम्बई महाधर्मप्रान्त के सहयोगी धर्माध्यक्ष परसीवल फरनानडेज़ ने विद्यार्थियों में आत्महत्या की वृद्धि पर चिन्ता व्यक्त की है। बताया जाता है कि जनवरी 2010 के आरम्भ से अब तक मुम्बई में 20 से अधिक विद्याथियों ने आत्महत्या की है। अन्तिम आत्महत्या मुम्बई के उपनगर जुहू में सोमवार को हुई जब सेन्ट जोसफ हाई स्कूल के एक छात्र ने खुद को फाँसी लगा ली। आत्महत्या का कारण शिक्षकों द्वारा छात्र को एक दिन के लिये स्कूल से निलम्बित किया जाना बताया जा रहा है। पुलिस के अनुसार 14 वर्षीय राजेश यादव ने दिन के 11 बजे अपने ही घर में खुद को फाँसी लगा ली।

घटना पर चिन्ता व्यक्त करते हुए मुम्बई के सहयोगी धर्माध्यक्ष एवं महाधर्मप्रान्त के शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष धर्माध्यक्ष परसीवल फरनानडेज़ ने कहा कि युवाओं में आत्महत्याओं की वृद्धि अत्यन्त दुखद बात है। उन्होंने कहा कि ये त्रासदिक स्थितियाँ नैतिक संरचनाओं की कमी, माता पिता एवं शिक्षकों की देखरेख की कमी तथा इनटरनेट, टी.वी. एवं मोबाईल की अति के कारण उत्पन्न हो रही हैं। उन्होंने स्कूलों पर बच्चों के अखण्ड विकास के बजाय केवल परीक्षा फलों पर ध्यान केन्द्रित करने का आरोप लगाया और कहा कि परीक्षा फलों से अधिक बच्चों को स्वस्थ एवं नैतिक मूल्यों की शिक्षा दिया जाना अनिवार्य है। माता पिताओं से भी उन्होंने अपील की कि वे अपने काम से फुरसत निकाल कर बच्चों के साथ कुछ समय बितायें तथा उन्हें अपने स्नेह एवं देखरेख का आभास दिलायें।








All the contents on this site are copyrighted ©.