2010-01-19 12:43:58

जकार्ताः महिलाओं के तड़क भड़क केशविन्यास एवं विवाह से पूर्व तस्वीरों के विरुद्ध फतवा


इण्डोनेशिया के पूर्वी जावा प्रान्त के दो शैक्षणिक संस्थानों ने महिलाओं के तड़क भड़क केशविन्यास एवं विवाह से पूर्व तस्वीरों के विरुद्ध फतवा जारी कर कहा है कि ये कृत्य इस्लाम धर्म एवं नैतिकता के विरुद्ध हैं। "पेसान्त्रेन" अर्थात् महिला शिक्षा संस्थानों द्वारा उक्त फतवा जारी किया गया और कहा गया कि इस्लाम धर्म के अनुसार ये कृत्य "हराम" है। पूर्वी जावा प्रान्त में पहले ही महिलाओं पर अन्य प्रतिबन्ध लगे हैं जैसे सार्वजनिक स्थलों पर ध्रूमपान, चुस्त जीन्स तथा मोटर साईकिल से यात्रा पर प्रतिबन्ध।








All the contents on this site are copyrighted ©.