2010-01-15 12:13:02

वाटिकन सिटीः रोम के यहूदी समुदाय की भेंट के दौरान सन्त पापा का कार्यक्रम


रोम में रविवार, 17 जनवरी को काथलिक कलीसिया के परमाध्यक्ष सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें शहर के यहूदी समुदाय की भेंट कर रहे हैं। इसके दौरान वे सन् 1943 ई. में नाजी निर्वासन के शिकार बने एक हज़ार से अधिक यहूदियों का सम्मान करेंगे।

सन्त पापा की उक्त भेंट का विस्तृत कार्यक्रम गुरुवार को वाटिकन द्वारा प्रकाशित किया गया।

रोम के यहूदी समुदाय की भेंट के अवसर पर सर्वप्रथम सन्त पापा उस फलक पर श्रद्धा अर्पित करेंगे जो 16 अक्तूबर सन् 1943 ई. के यहूदी निर्वासन का स्मरण दिलाता है। बर्लिन के आदेश पर अधिकृत रोम के एस.एस. कमांडर हरबर्ट कैपलर ने रोम की यहूदी बस्ती पर छापा मार कर यहाँ बसे लगभग 1000 यहूदियों को आऊशविट्स नज़रबन्दी शिविर निर्वासित कर दिया था। इन एक हज़ार यहूदियों में से केवल 16 व्यक्ति वापस लौटे, अन्य नज़रबन्दी शिविर में मार डाले गये थे। लौटनेवालों में एक महिला भी शामिल थी।

नाज़ी हिंसा के शिकार बने इन लोगों के प्रति सम्मान का प्रदर्शन करते हुए सन्त पापा उक्त फलक पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे।

तदोपरान्त सन्त पापा उस बच्चे के प्रति भी सम्मान का प्रदर्शन करेंगे जो सन् 1982 में यहूदी आराधनालय पर हुए आतंकवादी हमले में मारा गया था। उस समय स्तेफानो ताखे की उम्र केवल दो वर्ष थी। इस हमले में 37 अन्य व्यक्ति घायल हो गये थे।

यहूदी आराधनालय की सीढियों पर रोम के ग्रैंड रब्बी रिकार्डो दे सेन्नी सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें का स्वागत करेंगे। इस अवसर पर स्तोत्र ग्रन्थ का 126 वाँ भजन गाया जायेगा। तदोपरान्त सन्त पापा नागर अधिकारियों से मुलाकात करेंगे।

रोम और इटली के यहूदी समुदायों के अध्यक्षों के अभिवादन के बाद सन्त पापा अपना सन्देश देंगे। वाटिकन लौटने से पूर्व सन्त पापा ग्रैंड रब्बी रिकार्डो दे सेन्नी से वैयक्तिक मुलाकात करेंगे तथा यहूदी संग्रहालय का भी दौरा करेंगे।









All the contents on this site are copyrighted ©.