2010-01-14 19:28:06

संत पापा का क्षमादान सुसन्ना को



वाटिकन सिटी, 14 जनवरी, 2010 (जेनित) । संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें ने सुसन्ना माइओलो से मुलाक़ात की।

विदित हो सुसन्ना माइओलो वही स्विस-इताली 25 वर्षीय महिला है जो 24 दिसंबर की रात को सुरक्षा घेरा तोड़ कर संत पापा के पास पहुँची और उसके परिधान को खींच दिया था जिससे संत पापा गिर पड़े थे।

वाटिकन के प्रवक्ता जेस्विट फादर फेदेरिको लोम्बारदी ने बताया कि बुधवार 13 जनवरी को पौल षष्टम् सभागार में आयोजित बुधवारीय आमदर्शन समारोह में सुसन्ना ने संत पापा से भेंट की। सुसन्ना के साथ उसके परिवार के कुछ अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।

वाटिकन प्रवक्ता फादर फेदिरिको लोम्बारदी ने बताया कि संत पापा ने सुसन्ना को क्षमा दी और उसके स्वास्थ्य और जीवन की मंगलकामनाएँ की। उधर सुसन्ना ने भी 24 दिसंबर की घटना के लिये ख़ेद व्यक्त किया।

जेस्विट फादर लोम्बारदी ने पहले ही बताया था कि वाटिकन सिटी के अभियोजन पक्ष ने घटना के संबंध में जो जाँच किया है, वह जारी रहेगी जबतक यह पूरी नहीं हो जाती है।

ज्ञात हो कि सुसन्ना ने सुरक्षा घेरा को शीघ्रता से फाँद कर संत पापा को उस समय गिरा दिया था जब वे संत पेत्रुस महागिरजाघर में क्रिसमस के रात्रि मिस्सा पूजा के लिये वेदी की ओर बढ़ रहे थे।

इस घटना में संत पापा कोई चोट नहीं आयी थी पर उनके साथ चल रहे 87 वर्षीय फ्रांसीसी कार्डिनल रोजेर एचेगराय गिर गये थे और उनके कूल्हे की हड्डी टूट गयी थी। सुसन्ना माइओलो को मानसिक चिकित्सा गृह में रखा गया है।

विदित हो कि हाल में संत पापा के व्यक्तिगत सचिव मोनसिनयोर जोर्ज ने सुसन्ना से मुलाकात की थी और संत पापा के संदेश और शुभकामनायें सुसन्ना तक पहुँचाया था।

 








All the contents on this site are copyrighted ©.