2010-01-14 19:39:25

कोलकाता के जेस्विट पर्यावरण की रक्षा के लिये कार्य करेंगे


कोलकाता 14 जनवरी, 2010 (उकान)। कोलकाता प्रोविंस के जेस्विटों ने निर्णय लिया है कि वे पर्यावरण की सुरक्षा के लिये कम बिजली और कम पानी का उपयोग करेंगे और जैव विविधता उद्यान आरंभ करेंगे।
उक्त बात की जानकारी देते हुए कोलकाता प्रोविंस के प्रोविंशियल फादर जोर्ज पत्तेरी ने उकान समाचार को बताया कि उन्होंने प्रोविंस के द्वारा प्रकाशित मासिक न्यूज़ लेटर के द्वारा इसकी जानकारी प्रोविंस को सदस्यों को दी है।
उन्होंने आगे बताया है कि प्रोविंस ने एक पर्यावरण आयोग बनाया है जो लोगों में पर्यावरण के संबंध में जागरुकता लायेगा और विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करेगा।
जेस्विट प्रोविंशियल पत्तेरी ने कहा कि वे चाहते हैं कि पर्यावरण के बारे में जागरुकता लाना प्रोविंस की सर्वोंच्च प्राथमिकताओं में से एक है।
पर्यावरण आयोग ने चार प्रकार के कार्यक्रमों की योजना बनायी है। कई कार्यक्रम व्यक्तिगत होंगे तो कुछ सामूदायिक, संस्थागत तो कई दूसरे पूरे प्रोविंस स्तर पर लागू किये जायेंगे।
फादर पत्तेरी कोलकाता के जेस्विटों से कहा है कि वे व्यक्तिगत स्तर वे प्रकृति की रक्षा में योगदान अवश्य दें और लोगों को भी इसकी रक्षा के लिये जागृत करें ।
उन्होंने सदस्यों से कहा है कि वे जैव उद्यान बनायें, पेड़ लगायें, सोलार पैनल का उपायोग करें और बिजली और पानी का बचाना सीखें। उन्होंने बताया कि प्रोविंस लोगों को इस क्षेत्र में विशेष प्रशिक्षण देगा ताकि पर्यावरण की रक्षा में लोगों का मार्गदर्शन कर सकें।








All the contents on this site are copyrighted ©.