2010-01-08 14:11:06

यहूदी नेताओं ने ईसाइयों पर हो रहे उत्पीड़न की निंदा की


येरुसालेम, 8 जनवरी, 2010 (ज़ेनित)। येरुसालेम यहूदियों की ऑर्थोडॉक्स समुदाय ने कुछ युवाओं के द्वारा ईसाई समुदाय को उत्पीड़ित करने और उनके ख़िलाफ़ कार्य करने की कड़ी आलोचना की है।

इस्राएल के दूतावास के लिये वाटिकन से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बेथ जिन जेदेक नामक ऑर्थोडॉक्स यहूदी समुदाय के अधिकरण और ऑर्थोडॉक्स यहूदी समुदाय ने पत्र लिख कर इसकी भर्तसना की है।

इब्रानी भाषा से अंग्रेजी भाषा में अनुवादित पत्र में कहा गया है कि ईसाइयों के द्वारा बार-बार शिकायत की गयी है कि कुछ गै़रजि़म्मेदार युवक उन्हें अपमानित और उत्पी़ड़ित करते हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि यह घटना विशेष रूप से शिवतेई ईसराएल के मार्ग के आसपास और शिमोन की कब्र के बगल वाले क्षेत्र में होती है। इस शिकायत में इस बात का भी ज़िक्र है कि ये युवक पुरोहितों और ननों को गालियाँ देते या कोसते हैं ।

इतना ही नहीं गिरजाघरों और पवित्र स्थानों में ईसाइयों की भावनाओं को ठेस पहुँचानेवाली चित्रकारी भी पाये गये हैं। कई बार उन्होंने ईसाइयों पर पत्थर भी फेंके।

30 दिसंबर को लिखे इस पत्र संबंधित अधिकारियों से अपील की है कि वे इस अपमानजनक घटनाओं से उन्हें बचाये और कोई कदम उठाये ताकि इस प्रकार की विकट परिस्थिति से वे बाहर आ सकें।

इजरायल के विदेश मंत्रालय और यरूशलेम नगर पालिका के प्रतिनिधि ने अल्ट्रा रूढ़िवादी हरेदी समुदाय के रब्बी श्लामो पापेनहिम के साथ मुलाकात की और इन मुद्दों और हमलों के लिये लिखे गये निंदा पत्र पर चर्चा की।









All the contents on this site are copyrighted ©.