2010-01-08 14:13:13

कार्डिनल टोप्पो के नेतृ्त्व में प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मिला


राँची, 8 जनवरी, 2010 (उकान)। झारखंड के मुख्यमंत्री शिबु सोरेन ने कहा है कि वे चर्च के कार्यों की सराहना करते हैं और उन्हें चर्च की प्रार्थना और सहायता की आवश्यकता है।
झारखंड की कमान तीसरी बार संभालने वाले शिबु सोरेन ने उक्त बातें उस समय कहीं जब उन्होंने राँची के कार्डिनल तेलेस्फोर टोप्पो के साथ आये ईसाई प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की ।
शिबु सोरेन ने कहा कि उन्हें झारखंड के धर्माध्यक्षों का पूरा समर्थन प्राप्त है। प्रतिनिधिमंडल से बातें करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार चर्च को इस बात के लिये मदद देगी कि उन्हें एक मेडिकल महाविद्यालय और 500 विस्तरों वाले एक अस्पताल के निर्माण के लिये ज़मीन उपलब्ध हो।
मुख्यमंत्री शिबु सोरेन ने इस बात का आश्वासन भी दिया कि शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा का विभाग " अच्छे लोगों " को दिया जायेगा ताकि वे चर्च को इस संबंध में उचित मदद दे सकें।
ज्ञात हो कि झारखंड के धर्माध्यक्षों ने इस बात पर अपनी चिंता जतायी थी कहीं यह विभाग भारतीय जनता पार्टी को न चली जाए।
ज्ञात हो कि राँची के कार्डिनल तेलेस्फोर टोप्पो के नेतृत्व में 6 सदस्यीय एक प्रतिनिधिमंडल ने 5 जनवरी मंगलवार को मुख्यमंत्री से उनके निवास पर भेंट की। कार्डिनल टोप्पो ने बताया कि जब वे दुमका के धर्माध्यक्ष थे तब से ही शिबु सोरेन से उनकी मित्रता है।
कार्डिनल टोप्पो ने मुख्यमंत्री से अपनी मुलाक़ात के बारे में बोलते हुए कहा कि शिबु सोरेन आरंभ से ही चर्च से विशेष लगाव रखते हैं।
मुख्यमंत्री ने चर्च के कार्यो की तारीफ़ की और उन्हें यह आश्वासन दिया है कि उनकी सरकार चर्च के कार्यों का समर्थन करेगी। उन्होंने इस बात की जानकारी दी कि इसके पूर्व के बीजेपी सरकार के कार्यकाल में चर्च को अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ा था।
कार्डिनल टोप्पो ने मुख्यमंत्री को बताया कि उन्हें 40 एकड़ ज़मीन की ज़रूरत है ताकि वे एक मेडिकल स्कूल और एक अस्पताल बना सकें। मु्ख्यमंत्री शिबु सोरेन ने कहा कि वे ज़मीन की तलाश करें और सरकार उसे चर्च को हस्तांतरित करने में पूरा योगदान देगी।
ज्ञात हो कि प्रतिनिधिमंडल में हज़ारीबाग के धर्माध्यक्ष चार्ल्स सोरेंग डाल्टेनगंज के धर्माध्यक्ष गाब्रिएल कुजूर, जमशेदपुर के धर्माध्यक्ष फेलिक्स टोप्पो, गुमला के धर्माध्यक्ष पौल लकडा और दुमका रायगंज के धर्माध्यक्ष जुलियुस मरांडी भी शामिल थे।








All the contents on this site are copyrighted ©.