2010-01-07 12:25:50

वाटिकन सिटीः 2009 में 22 लाख तीर्थयात्रियों ने सन्त पापा का साक्षात्कार किया


वाटिकन द्वारा जारी प्रकाशित एक रिपोर्ट में बताया गया कि सन् 2009 के दौरान 22 लाख तीर्थयित्रयों ने वाटिकन तथा कास्टेल गोन्दोल्फो में आयोजित आम दर्शन समारोहों एवं धर्म विधिक समारोहों में भाग लेकर सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें के दर्शन किये।

वाटिकन स्थित परमधर्मपीठीय आवास द्वारा जारी उक्त रिपोर्ट में स्पष्ट किया गया कि इसमें इटली तथा इटली से बाहर सम्पन्न सन्त पापा के समारोहों में शामिल लोगों की गिनती नहीं की गई है।

प्रकाशित आँकड़ों के अनुसार पाँच लाख चालीस हज़ार लोगों ने आमदर्शन समारोहों के दौरान सन्त पापा के दर्शन किये जबकि 1,15, 600 व्यक्तियों ने विशिष्ट समारोहों में सन्त पापा का साक्षात्कार किया। धर्मविधक समारोहों में 4,70,800 श्रद्धालु उपस्थित हुए तो देवदूत प्रार्थना के समय 11 लाख बीस हज़ार भक्तों ने सन्त पापा का सन्देश सुन उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।

सन्त पापा के समारोहों के लिये टिकट वितरित करने वाले परमधर्मपीठीय आवास ने स्पष्ट किया कि उक्त आँकड़ों में वे लोग शामिल नहीं हैं जिन्होंने इटली की विभिन्न पल्लियों, कैमरून, अँगोला, इसराएल एवं फिलीस्तीन तथा चेक गणतंत्र में सम्पादित उनकी प्रेरितिक यात्राओं के समय उनका साक्षात्कार किया था।








All the contents on this site are copyrighted ©.