2010-01-07 12:27:51

काहिराः मिस्र के गिरजाघर में क्रिसमस पर हुए हमले में सात की हत्या


दक्षिणी मिस्र के एक गिरजाघर में क्रिसमस महापर्व के बाद बाहर निकलने वाले श्रद्धालुओं पर तीन बन्दूकचियों ने स्वचालित बन्दूकों से हमला कर दिया जिसमें सात लोगों की हत्या हो गई है।

मिस्र के अन्तरिम मंत्रालय ने बताया कि बुधवार रात्रि को क्रिसमस महापर्व के समारोही ख्रीस्तयाग के उपरान्त, नवम्बर माह में एक मुसलमान किशोरी के बलात्कार का बदला लेने के लिये, हमला किया गया। मंत्रालय के अनुसार गवाहों ने हमलावरों के अगुआ की पहचान कर ली है।

ग़ौरतलब है कि मुसलमान बहुल मिस्र में दस प्रतिशत कॉप्टिक ख्रीस्तीय धर्मानुयायी हैं जो ऑरथोडोक्स ख्रीस्तीयों के सदृश छः एवं सात जनवरी को क्रिसमस मनाते हैं।

हमला विख्यात प्राचीन नगर लुकसोर के निकटवर्ती क्वेना प्रान्त स्थित नाग हमदी नगर में हुआ। स्थानीय पुलिस के अनुसार सात व्यक्तियों की हत्या हो गई है तथा तीन को गम्भीर हालत में अस्पताल पहुँचाया गया है।

नाग हमदी के धर्माध्यक्ष किरोलोस ने एसोसियोटेड प्रेस से कहा कि छः श्रद्धालु एवं गिरजाघर के एक संतरी की हत्या हो गई है। उन्होंने बताया कि हमले के कुछ ही मिनट पूर्व वे गिरजाघर से चले गये थे तथापि गोली चालन का आवाज़ उन्हें दूर तक सुनाई दी। धर्माध्यक्ष के अनुसार नवम्बर माह के बलात्कार के बाद ख्रीस्तीयों को कई धमकियाँ मिलती रहीं थी तथा क्रिसमस के समय हमलों की चेतावनी भी दी गई थी। नवम्बर माह में बलात्कार की घटना के बाद, नाग हमदी में पाँच दिनों तक ख्रीस्तीयों एवं मुसलमानों के बीच दंगे हुए थे जिसमें ख्रीस्तीयों की अनेक सम्पत्तियों को आग के हवाले कर दिया गया था।

धर्माध्यक्ष किरोलोस ने पत्रकारों से कहा कि चरमपंथी मुसलमान मिस्र से ख्रीस्तीय धर्मानुयायियों का सफाया करना चाहते हैं इसलिये हर घटना को धर्म से जोड़कर ख्रीस्तीयों पर हमला करते हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.