2010-01-05 12:15:55

बेल्लारीः धर्मप्रान्तीय हीरक जयन्ती पर हीरे की तरह विश्वास में दृढ़ होने का आह्वान


बेल्लारी धर्मप्रान्त की हीरक जयन्ती पर राँची के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल टेलेस्फोर टोप्पो ने आग्रह किया कि हीरे सदृश ही धर्मप्रान्तवासी अपने विश्वास में सुदृढ़ बनें।

तीन जनवरी को बेल्लारी के लोकप्रिय मरियम तीर्थ "बेल्लारी आरोग्य माते" पुण्य स्थल पर धर्मप्रान्त की हीरक जयन्ती का समारोह मनाया गया जिसमें धर्माध्यक्षों, पुरोहितों, धर्मसंघियों एवं हज़ारों लोकधर्मियों ने भाग लिया।

ख्रीस्तयाग के समय प्रवचन करते हुए कार्डिनल टोप्पो ने कहा कि कलीसिया चाहे वह बेल्लारी में हो, बैंगलोर में हो, राँची में हो अथवा विश्व के किसी भी कोने में हो वह एक ही कलीसिया है जिसके शीर्ष हैं प्रभु येसु ख्रीस्त तथा जो पवित्रआत्मा से अनुप्राणित रहा करती है।

उन्होंने कहा, "विश्वास जीवन है और विश्वासी में जीवन का संचार करता है। विश्वास एकता के लिये प्रेरित करता और इस एकता को जीवन साक्ष्य द्वारा प्रकट करना अनिवार्य है।"

कार्डिनल महोदय ने धर्मप्रान्तवासियों से आग्रह किया कि वे अपने धर्माध्यक्ष के साथ मिलकर सहयोग करें क्योंकि अपने मेषपाल के साथ एकता के सूत्र में बँध कर ही वे हीरे के सदृश मज़बूत एवं दृढ़ बन सकेंगे तथा उनका साक्ष्य अधिक अर्थपूर्ण हो सकेगा।









All the contents on this site are copyrighted ©.