2009-12-30 11:57:34

वाटिकन सिटीः सन्त पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण में परिवारों एवं राष्ट्रों के बीच शान्ति हेतु प्रार्थना जागरण


पारिवारिक प्रेम नामक अभियान द्वारा परिवारों एवं राष्ट्रों के बीच शान्ति हेतु 31 दिसम्बर रात से पहली जनवरी की सुबह तक, वाटिकन स्थित सन्त पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण में प्रार्थना एवं जागरण का आयोजन किया गया है। शान्ति स्थापना हेतु प्रार्थना के लिये उक्त अभियान विगत सात वर्षों से इस प्रकार जागरणों का आयोजन करता आया है।

बुधवार को वाटिकन द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया कि जागरण का उदघाटन 31 दिसम्बर को रात, साढ़े दस बजे, कार्डिनल जोवान्नी कोप्पा करेंगे। मध्य रात्रि बारह बजे डॉन ओरियेन संगठन के युवा गीतों एवं प्रार्थनाओं के साथ नववर्ष सन् 2010 में प्रवेश करेंगे। प्रार्थना जागरण पहली जनवरी प्रातः सात बजे तक जारी रहेगा। प्रत्येक प्रार्थी को मोमबत्ती अर्पित की जायेगी जिसे वह प्राँगण में सजे गऊशाले के समक्ष, ज्योति एवं आशा के प्रतीक स्वरूप, प्रज्वलित कर सकता है।

विज्ञप्ति में प्रार्थना जागरण के मर्म को स्पष्ट करते हुए प्रकाशित किया गया कि शान्ति सर्वप्रथम प्रत्येक के हृदय में प्रस्फुटित होती है, जिसके बाद सम्मानजनक सहयोग एवं प्रत्येक सदस्य के उचित मूल्यांकन द्वारा परिवारों में इसकी शिक्षा दी जाती है और अन्त में आतिथेय एवं भ्रातृत्व भाव में इसे लोगों एवं राष्ट्रों के मध्य प्रसारित किया जाता है ताकि शान्तिपूर्ण सहअस्तित्व, भाईचारे एवं प्रेम पर आधारित विश्व समाज का निर्माण किया जा सके।








All the contents on this site are copyrighted ©.