2009-12-29 11:31:10

पेरिसः फ्राँस के राष्ट्रपति ने कार्डिनल एतचेगराय के स्वास्थ्यलाभ की कामना की


फ्राँस के राष्ट्रपति निकोलस सारकोज़ी ने कार्डिनल रोजर एतचेगराय के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की मंगलकामना की है।
24 दिसम्बर की रात्रि वाटिकन स्थित सन्त पेत्रुस महागिरजाघर में मुख्य गलियारे से निकलती शोभा यात्रा के दौरान एक 25 वर्षीय महिला ने सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें पर आक्रमण कर दिया था जिसके दौरान वाटिकन के वरिष्ठ धर्माधिकारी फ्राँस के मूलनिवासी, कार्डिनल रोजर एतचेगराय भी घायल हो गये थे। आक्रमण में कार्डिनल महोदय के पाँव की हड्डी टूट गई है जिसपर रोम के नामी अस्पताल "जेमेल्ली" में उनपर आपात शल्य चिकित्सा की गई। चिकित्सकों के अनुसार कार्डिनल एतचेगराय की हालत में सुधार आया है तथा कुछ दिनों बाद उन्हें अस्पताल से रिहा कर दिया जायेगा।
28 दिसम्बर को फ्राँस के राष्ट्रपति भवन एलिसेयो से जारी एक शुभकामना सन्देश में राष्ट्रपति निकोलस सारकोज़ी ने कहा, "मेरी पूर्ण सहानुभूति एवं स्नेह आपके साथ है। क्रिसमस समारोह के दौरान हुई आक्रामक घटना से मैं विशेष रूप से स्तब्ध हूँ तथा आशा करता हूँ कि आप शीघ्र ही स्वास्थ्यलाभ प्राप्त करें।"








All the contents on this site are copyrighted ©.