2009-12-28 18:12:01

कंधमाल में शांतिपूर्ण रहा ख्रीस्तमस   


कंधमाल, 28 दिसंबर, 2009(उकान)। कंधमाल में ख्रीस्तमस का त्योहार शांतिपूर्ण रहा। विभिन्न प्रकार की आशंकाओं और धमकियों की अफ़वाहों के बीच लोगों ने शांतिपू्र्ण तरीके से बड़े दिन का त्योहार मनाया।
उकान समाचार के अनुसार भुवनेश्वर महाधर्मप्रांत के 14 पल्लियों में ख्रीस्तमस के त्योहार में लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।
फादर मृ्त्युंजय दिगल ने बताया सभी पल्लियों में बड़े दिन में अन्य सालों की तरह ही समारोही मिस्सा-पूजा-बलिदान का आयोजन किया गया था।
स्थानीय समाचार सूत्रों के अनुसार यह आशंका की जा रही थी कि पिछले साल की तरह कुछ हिन्दु अतिवादी पूजन समारोह में बाधा डालने का प्रयास करेंगे। पर ऐसा कुछ नहीं हुआ।
जिले के आयुक्त कृष्णा कुमार ने कहा कि उन्होंने सुरक्षा के कड़े उपाय किये थे। इतना ही नहीं उन्होंने कई स्थानों में अंतरधार्मिक क्रिसमस गैदरिंग के आयोजन भी कराये। कई स्थानों में शांति प्रार्थना सभा का भी आयोजन किया गया था।
उन्होंने बताया कि उनके लिये सबसे बड़ी बात है कि लोग शांतिपूर्ण तरीके से एक-दूसरे के साथ रहें और पर्व-त्योहार मनायें।
स्थानीय लोगों ने उकान समाचार को बताया कि इस वर्ष ख्रीस्तमस शांतिपूर्वक गुज़र गया पर कई लोगों के दिलों में अभी भी बीते वर्ष हुए ईसाई-विरोधी हिंसा की दहशत बनी हुई है।








All the contents on this site are copyrighted ©.