2009-12-26 13:19:04

दक्षिण कोरियाः क्रिसमस का प्रकाश भौतिकतावाद के अँधकार को हरता


दक्षिण कोरिया के काथलिक धर्माध्यक्षों ने अपने ख्रीस्तजयन्ती सन्देश में कहा है कि क्रिसमस का प्रकाश भौतिकतावाद के अँधकार को हरता है।

कोरिया के काथलिक धर्माधिपति कार्डिनल निकोलस जिंगसूक के नेतृत्व में काथलिक धर्मानुयायियों को प्रेषित सन्देश में धर्माध्यक्षों ने मृत्यु की संस्कृति को पराजित करने तथा समाज में गंदगी फैलानेवाले भौतिकतावादी झगड़ों पर विजयी होने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि कोरियाई समाज में व्याप्त सर्वाधिक गम्भीर समस्या भौतिकतावाद की है जो सभी अन्य मूल्यों को निर्बल और अशक्त बना देता है। उन्होंने कहा कि जब तक लोग पैसों एवं सम्पत्ति को मूल्यों के मापदण्ड पर प्रथम स्थान देंगे तब तक समाज में मतभेद, विभाजन एवं झगड़े होते रहेंगे तथा मानवीय एवं जीवन सम्बन्धी उदात्त मूल्यों का ह्रास होता रहेगा।









All the contents on this site are copyrighted ©.