2009-12-23 11:52:07

साप्ताहिक आम दर्शन समारोह के अवसर पर ख्रीस्तजयन्ती महापर्व के उपलक्ष्य में सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें का चिन्तन


वाटिकन स्थित सन्त पापा पौल षष्टम भवन में, बुधवार 23 दिसम्बर को साप्ताहिक आम दर्शन समारोह के समय ख्रीस्तजयन्ती पर अपना चिन्तन प्रस्तुत करते हुए सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने देश विदेश से आये तीर्थयात्रियों को इस प्रकार सम्बोधित कियाः

"अति प्रिय भाइयो एवं बहनो,
ख्रीस्तजयन्ती महापर्व से पूर्व इन अन्तिम दिनों में माता कलीसिया हमें ख्रीस्त जन्म के रहस्य पर मनन चिन्तन हेतु तथा नवजात मुक्तिदाता द्वारा इस विश्व में लाये गये आनन्द एवं आशा का अनुभव करने के लिये आमंत्रित करती है। चरनी में पड़े शिशु येसु को निहारते हुए हम ईश्वर के प्रेम पर मनन करते हैं जो विनम्रतापूर्वक हमसे निवेदन करते हैं कि हम अपने हृदयों एवं विश्व में उनका स्वागत करें। एक असाहय बालक रूप में हमारे बीच आकर, ईश्वर बल से नहीं अपितु प्रेम के द्वारा हमारे दिलों को जीतते हैं तथा इस प्रकार हमें यथार्थ स्वतंत्रता, शान्ति एवं परिपूर्णता का मार्ग दिखाते हैं। इस क्रिसमस महापर्व पर ईश्वर से याचना है कि वे हमें हृदय की सादगी प्रदान करें ताकि हम बेथलेहेम के अबोध बालक में ईश्वर की उपस्थिति एवं उनके प्रेम को पहचान सकें तथा गड़ेरियों के समान अनिर्वचनीय आनन्द एवं हर्ष से परिपूर्ण होकर अपने घरों को लौटें।"

इस प्रकार क्रिसमस महापर्व की मंगलकामनाएँ अर्पित कर सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने सभी तीर्थयात्रियों पर प्रभु की अनुकम्पा की याचना की तथा सबके लिये शान्ति का आह्वान कर सबको अपना प्रेरितिक आशीर्वाद प्रदान किया।








All the contents on this site are copyrighted ©.