2009-12-23 11:55:39

जैरूसालेमः गज़ा के ख्रीस्तीयों को बेथलेहेम जाने की आशा


इसराएल ने, क्रिसमस के उपलक्ष्य में, ख्रीस्तीयों को गज़ा पट्टी पार करने के लिये अनुमति पत्र प्रदान करने का वादा किया है। एशिया समाचार के अनुसार 23 अथवा 24 दिसम्बर को अनुमति पत्र बाँटे जायेंगे ताकि कई वर्षों से ख्रीस्तजयन्ती महापर्व पर बेथलेहेम न जा सके लोग अब वहाँ जाकर प्रभु जयन्ती का समारोह मना सकें।

गज़ा स्थित होली फेमिली गिरजाघर के पूर्व पल्ली पुरोहित फादर मानवेल मूसाल्लम ने एशिया समाचार को बताया कि अनुमति पत्र 35 वर्ष की आयु पूर्ण करनेवालों को प्रदान किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा, "निःसन्देह यह हमारे परिवारों के लिये आशा का संकेत है तथापि इसकी अब तक कोई गारंटी नहीं है।"

गज़ा पर इसराएल द्वारा लगे प्रतिबन्धों के कारण विगत मई माह में गज़ा के लगभग तीन हज़ार ख्रीस्तीय धर्मानुयायी टेलेविज़न के माध्यम से ही सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें के दर्शन हेतु बाध्य हुए थे।

फादर मानवेल ने कहा कि तेलावीव स्थित इसराएली गृहमंत्रालय की घोषणा अतीत में पुनः प्रवेश करना है क्योंकि पहले इनतिफादा तक पुण्य स्थलों पर जाकर क्रिसमस मनाना सामान्य बात थी।

उन्होंने बताया कि एक वर्ष पूर्व ही गज़ा के ख्रीस्तीयों ने तीव्र व्यथा एवं वेदना के बीच क्रिसमस मनाया था जिसके दो दिन बाद ही "ओपरेशन कास्ट लीड" के तहत 27 दिसम्बर 2008 को नगर आग हवाले कर दिया गया तथा 18 जनवरी तक आक्रमण जारी रहा। उन्होंने कहा कि घाव अभी भरे नहीं हैं, तनाव बने हुए हैं, लोग निर्धनता से जूझ रहे हैं तथापि लोगों की आशा है कि प्रभु ख्रीस्त की शान्ति गज़ा में लौटे।

फादर मानवेल ने अपने क्रिसमस सन्देश में इस प्रकार प्रार्थना भी कीः "हे प्रभु येसु, हेरोद के भय से जब आप गज़ा से गये तब हमने आपकी रक्षा की। हमने आपको पोषित किया। हमने आपके दुर्बल शरीर को गरमाई प्रदान की। अब आपसे आर्त याचना है, गज़ा लौट आइये।"









All the contents on this site are copyrighted ©.