2009-12-23 11:59:00

जिनिवाः न्याय के निर्माण में मीडिया की भूमिका पर बल


जिनिवा स्थित अन्तरराष्ट्रीय काथलिक प्रेस संघ ने विश्व मीडिया का आह्वान किया कि वह मानवजाति की सेवा करे। आर्थिक न्याय की स्थापना में मीडिया की भूमिका पर बल देते हुए काथलिक प्रेस संघ ने पत्रकारों का आह्वान किया कि वे स्वार्थगत एजेन्डा के बजाय मानवजाति एवं सृष्टि की सेवा करें।

इस बात की पुष्टि अन्तरराष्ट्रीय काथलिक प्रेस संघ ने, "सामाजिक एवं आर्थिक न्याय हेतु मीडिया" शीर्षक से इस सप्ताह प्रकाशित एक दस्तावेज़ में की ताकि विश्वव्यापी समस्याओं के स्थायी समाधान में पत्रकारिता की भूमिका को प्रकाश में लाया जा सके।

दस्तावेज़ में कहा गया, "सामाजिक एवं आर्थिक न्याय शान्तिपूर्ण तथा समृद्ध समाज की आधारशिला है।"

इस बात का आश्वासन पाने के लिये कि सामाजिक एवं आर्थिक न्याय सर्वत्र बना रहे ताकि संघर्ष एवं युद्ध न हों दस्तावेज़ में पत्रकारों एवं मीडिया विशेषज्ञों की विशिष्ट ज़िम्मेदारी को रेखांकित किया गया।

इस पृष्टभूमि में काथलिक प्रेस संघ ने कहा कि जिस दस्तावेज़ की प्रकाशना उसने की है उसका लक्ष्य पत्रकारों एवं मीडिया विशेषज्ञों को प्रेरित करना है ताकि वे विश्व मंचों तथा नीति निर्माण बैठकों में विश्व की समस्याओं को उठाकर सर्वत्र न्याय एवं शान्ति निर्माण का कार्य करें।








All the contents on this site are copyrighted ©.