2009-12-22 10:51:06

वाटिकन सिटीः सन्त पापा ने "याद वाशेम" का स्मरण किया


वाटिकन में सोमवार को रोमी कार्यलय के धर्माधिकारियों को क्रिसमस महापर्व की बधाईयाँ देते समय सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने इस वर्ष पवित्र भूमि में सम्पन्न अपनी यात्रा का भी स्मरण किया। विशेष रूप से उन्होंने यहूदी नरसंहार की याद में निर्मित "याद वाशेम" स्मारक का स्मरण किया।

मई माह में सम्पन्न इसराएल की प्रेरितिक यात्रा के दौरान सन्त पापा ने "याद वाशेम" पर श्रद्धा अर्पित की थी। इस स्मारक को सन्त पापा ने घृणा के साथ एक दुर्दमनीय साक्षात्कार निरूपित किया।

नाज़ी क्रूरता के शिकार बने इसराएली लोगों को सन्त पापा ने विशेष रूप से याद किया और कहा कि याद वाशेम स्मारक की भेंट, "मानवीय पाप की क्रूरता एवं घृणा की अन्धी विचारधारा के साथ एक दुर्दमनीय साक्षात्कार था, जिसने बिना किसी औचित्य के, लाखों मानव प्राणियों को उनकी मृत्यु तक पहुँचा दिया।"

सन्त पापा ने कहा कि इसमें, "अब्राहम के ईश्वर, ईसाक और याकूब के ईश्वर एवं येसु के ईश्वर को विश्व से भगा देने का प्रयास निहित था।" इस प्रकार सन्त पापा ने कहा कि "याद वाशेम" सर्वप्रथम घृणा के विरुद्ध निर्मित एक स्मारक है जो हृदय के शुद्धीकरण, क्षमा एवं प्रेम का आह्वान करता है।









All the contents on this site are copyrighted ©.