2009-12-22 10:50:16

वाटिकन सिटीः पारम्परिक क्रिसमस बधाईयों के दौरान सन्त पापा ने पुनर्मिलन पर ध्यान केन्द्रित रखा


वाटिकन स्थित परमधर्मपीठीय रोमी कार्यालयों में कार्यरत धर्माधिकारियों ने सोमवार को क्रिसमस महापर्व के उपलक्ष्य में सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें का साक्षात्कार कर उनका सन्देश सुना।

इस अवसर पर दिये अपने सन्देश में सन्त पापा ने सन् 2009 में सम्पन्न अपनी प्रेरितिक यात्राओँ का स्मरण किया और कहा कि विश्व एवं मानव को ईश्वर के साथ, अपने साथ तथा सृष्टि के साथ मेलमिलाप की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि आज के विश्व को पुनर्मिलन, न्याय एवं शान्ति की नितान्त आवश्यकता है।

सन्त पापा ने कहा कि इस वर्ष अफ्रीका एवं पवित्रभूमि में सम्पन्न उनकी प्रेरितिक यात्राओँ ने यह स्पष्ट दर्शाया कि विश्व के सभी देशों को न्याय, पुनर्मिलन एवं शान्ति की ज़रूरत है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक समाज को शान्ति हासिल करने के लिये पुनर्मिलन के लिये तैयार होना चाहिये। सन्त पापा ने कहा, "अच्छी राजनीति के लिये पुनर्मिलन की आवश्यकता है किन्तु यह पर्याप्त नहीं अपितु इसे अन्य स्रोतों से प्रस्फुटित होना चाहिये, प्राथमिक रूप से इस ज्ञान से कि मनुष्य को ईश्वर के साथ, स्वतः के साथ एवं सृष्टि के साथ मेलमिलाप की आवश्यकता है।








All the contents on this site are copyrighted ©.