2009-12-21 12:49:46

वाटिकन सिटीः प्रभु येसु की उपस्थिति ही जीवन को आनन्द प्रदान कर सकती


वाटिकन में शनिवार को सम्पूर्ण इटली से एकत्र इताली काथलिक एक्शन के प्रतिनिधियों ने सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।

क्रिसमस महापर्व की पृष्टभूमि में हुई मुलाकात के दौरान सन्त पापा ने प्रतिनिधियों से कहा कि प्रभु येसु मसीह की उपस्थिति से ही जीवन में आनन्द का सच्चा अनुभव किया जा सकता है क्योंकि केवल प्रभु सब कुछ को नया एवं सुन्दर बनाने में सक्षम हैं। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति हृदय से येसु को पुकारते हैं येसु प्रतिदिन और प्रतिपल उनके साथ रहते एवं उनकी रक्षा करते हैं।

इताली काथलिक एक्शन के कल्याणकारी कार्यों को प्रोत्साहन देते हुए सन्त पापा ने कहा कि प्रभु येसु विशेष रूप से एकात्मता एवं उदारता के कार्यों तथा मैत्री एवं प्रेम के कार्यों में उपस्थित रहते हैं। प्रतिनिधियों से सन्त पापा ने आग्रह किया कि क्रिसमस महापर्व की अवधि के दौरान विशेष रूप से वे उन लोगों के प्रति एकात्मता प्रदर्शित करें जो अकेले हैं, ज़रूरतमन्द हैं, दूर देशों से आये हैं, रोगग्रस्त हैं तथा परित्यक्त हैं। इन्हीं में शिशु येसु के चेहरे को पहचाने का सन्त पापा ने सन्देश दिया तथा सभी के प्रति ख्रीस्तीजयन्ती एवं नववर्ष की मंगलकामनाएँ अर्पित कर, सब पर प्रभु की अनुकम्पा एवं कृपा के लिये आर्त याचना की।










All the contents on this site are copyrighted ©.