2009-12-18 13:22:34

कंधमाल के सिमोनबाड़ी के नये गिरजाघर का उद्धाटन


सिमोनबाड़ी, 18 दिसंबर, 2009। कटक-भुवनेश्वर के महाधर्माध्यक्ष रफाएल चीनथ ने ने 10 दिसंबर को करीब 3 हज़ार विश्वासियों की उपस्थिति में एक नये गिरजाघर का उद्घाटन किया।
उद्धाघन समारोह के लिये आयोजित यूखरिस्तीय समारोह में अपने प्रभाषण के समय लोगों को संबोधित करते हुए धर्माध्यक्ष ने कहा कि जिस तरह इस भव्य गिरजाघर को बनाने के लिये ईंट बालू सीमेंट और लोहे प्रयोग में लाये जाते हैं, उसी प्रकार सब धर्मावलंबियों को एक साथ मिल कर रहना चाहिये, तब ही मानव समुदाय सुन्दर बनेगा।
आठ कोणों वाला गिरजाघर पर्वतश्रृंखलाओं के निकट अवस्थित यह गिरजागर कंधमाल का सबसे सुन्दर गिरजाघर होगा। इस गिरजेघर को माँ मरिया को समर्पित किया गया है।
उद्धाटन समारोह का भव्य आयोजन किया गया था। 50 पुरोहित और हज़ारों अदिवासी विश्वासियों ने पूरे उत्साह से समारोह में हिस्सा लिया।
मिस्सा पूजा के समय देशभक्ति और ईसाई धर्म के प्रति वफ़ादारी को दिखाने के लिये राष्ट्रीय ध्वज़ और संत पापा के झंडे को ईश्वर को चढ़ाया गया।
सिमोनपाडी के पल्ली पुरोहित फादर मथियस रेड्डी ने बताया कि गिरजाघर के निर्माण में तीन वर्ष लगे और स्थानीय लोगों ने इसके लिये अपने श्रमदान दिये।
मिस्सा पूजा के आरंभ करने के पहल आदिवासियों ने परम्परागत तरीके से नृत्य किया और जानवरों के सींगों को हाथ में लिये एक शोभा-यात्रा निकाली।
कापुचिन धर्मसमाज के अंध्रा -उड़ीसा प्रोविंस के प्रोविंशल फादर थोमस सेबास्तियन उद्धाटन समारोम में फीता काटा और महाधर्माध्यक्ष चीनथ ने गिरजाघर को आशिष दी।








All the contents on this site are copyrighted ©.