2009-12-17 12:29:49

मैंगलोरः कर्नाटक में फिर से गिरजाघर पर हमला


कर्नाटक राज्य के उडुप्पी ज़िले में कोलायगिरी स्थित सेकरेड हार्ट गिरजाघर पर सोमवार को कुछेक उग्रवादी तत्वों ने हमला किया। गिरजाघर के निकट स्थित सन्त अन्तोनी को समर्पित गुफा के शीशे को हमलावरों ने तोड़ दिया। बताया जाता है कि विगत चार दिनों में ख्रीस्तीयों के आराधना स्थलों पर हुए हमलों में यह चौथा आक्रमण था।

पुलिस अधिकारी प्रवीण मधुकर पवार ने आश्वासन दिया है कि उडिप्पी ज़िले की शान्ति भंग करने का दुस्साहस करनेवालों को बख्शा नहीं जायेगा।

कोलायगिरी में विगत आठ वर्षों से पल्ली पुरोहित रहे फादर जेरोम मोनटेरो ने पुलिस से कहा कि उन्हें किसी पर भी सन्देह नहीं है क्योंकि कोलायगिरी में अब तक शान्तिपूर्ण सहअस्तित्व बना रहा है।

इस बीच ग्लोबल काऊन्सल ऑफ इन्डियन क्रिस्टियन्स के अध्यक्ष साजन के. जॉर्ज ने एशिया समाचार से कहा कि कर्नाटक में लगातार ख्रीस्तीयों पर होते आक्रमणों के प्रति वे चिन्तित हैं।

श्री जॉर्ज ने बताया कि सोमवार को कोलायगिरी के आराधना स्थल पर हमले से पूर्व विगत शनिवार को चरमपंथियों ने सैंट पौल मैथोडिस्ट चर्च की भजन मण्डली के सदस्यों की पिटाई की थी। सोमवार को विराप्ट में कुछ ख्रीस्तीयों को बलात धर्मान्तरण के आरोप में कई घण्टों पुलिस स्टेशन पर रखा गया था। इसी कारण एक प्रॉटेस्टेण्ट पादरी एवं उनकी पत्नी को चरमपंथियों ने बेरहमी से पीटा था।

श्री जॉर्ज ने शिकायत की कर्नाटक में ख्रीस्तीयों के साथ द्वितीय श्रेणी के नागरिकों जैसा व्यवहार किया जाता है जहाँ गिरजाघरों एवं ख्रीस्तीय आराधना स्थलों पर हमले, ख्रीस्तीयों की पिटाई और उनके घरों में लूटपाट आदि रोज़ की सामान्य घटनाएँ हो गई है।

श्री जॉर्ज ने कहा कि सबसे अधिक चिन्ता की बात तो यह है कि चरमपंथ एवं अतिवाद अधिकारियों की आँखों के सामने नित्य बढ़ता जा रहा है जो ख्रीस्तीयों के विरुद्ध बढ़ती हिंसा की संस्कृति एवं आतंक की अवहेलना कर रहे हैं। उन्होंने कर्नाटक में सत्तारूढ़ भाजपा पर जानबूझकर ख्रीस्तीयों को उत्पीड़ित करने तथा क्रिसमस महापर्व के पहले शान्ति भंग करने का आरोप भी लगाया।








All the contents on this site are copyrighted ©.