2009-12-14 10:39:32

वाटिकन सिटीः अफ्रीका में चार मिशनरियों की हत्या पर सन्त पापा की सहानुभूति


रोम स्थित सन्त पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण में रविवार 13 दिसम्बर को, देवदूत प्रार्थना के पाठ के बाद, सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने विभिन्न भाषाओं में तीर्थयात्रियों को मंगलकामनाएँ अर्पित कीं। इताली भाषा में उन्होंने अफ्रीका में इस सप्ताह मारे गये चार काथलिक मिशनरियों को याद किया, उन्होंने कहाः

"इस सप्ताह मुझे अफ्रीका के कुछ देशों से चार मिशनरियों की हत्या का दुखद समाचार मिला। पुरोहित फादर डेनियल सिसिमा, फादर लूईज़ ब्लोनडेल, फादर जेरी रोच और धर्मबहन डेनिस कहाम्बू की हत्या कर दी गई। वे सुसमाचार के विश्वसनीय साक्षी थे तथा अपनी जान को ख़तरे में डालकर भी उसकी उदघोषणा करना जानते थे। उनके शोकाकुल परिवारों एवं धर्मसंघों के प्रति गहन सहानुभूति व्यक्त करते हुए मैं आप में से प्रत्येक से निवेदन करता हूँ कि आप इन मृत विश्वासियों की आत्माओं की चिर शान्ति हेतु मेरे साथ मिलकर प्रार्थना करें ताकि अपने स्वर्गिक धाम में प्रभु इनका स्वागत करें, इनके लिये विलाप करनेवालों को सान्तवना प्रदान करें तथा अपने आगमन द्वारा उन्हें पुनर्मिलन एवं शान्ति का वरदान प्रदान करें।"










All the contents on this site are copyrighted ©.