2009-12-12 15:28:41

संत जेवियर्स, कोलकाता ने समाज सेवी जेस्विट फादर बेकरस को याद किया  


कोलकाता, 11 दिसंबर, 2009। संत जेवियर्स महाविद्यालय कोलकाता के छात्रों ने स्वर्गीय जेस्विट फादर जेरार्ड बेकरस के सम्मान में, उनकी मृत्यु की तीसरी पुण्य तिथि पर 9 दिसंबर 2009 को एक सभा का आयोजन किया।
इस सभा में 80 विद्यार्थी उपस्थित थे। छात्रों को संबोधित करते हुए संत जेवियर्स के प्रिंसिपल फादर फेलिक्स राज ने कहा कि बेलजियन फादर बेकरस ने कॉलेज में कोई विशेष पद ग्रहण नहीं किया पर वे छात्रों के लिये एक प्रेरणा थे।
उन्होंने आगे बताया कि फादर बेकरस हमेशा अपने छात्रों को प्रोत्साहन देते रहते थे और कई समाज सेवी संस्थाओं से जुड़े हुए थे।
' ऑल इंडिया कैथोलिक युनिवर्सिटी फेडेरेशन ' और ' नैशनल सर्विस स्किम ' जैसे समाज सेवी संगठनों के लिये उन्होंने अपना विशिष्ठ योगदान दिया।
फादर फेलिक्स ने बताया कि कॉलेज स्तरीय संगठन ' आइकफ ' की शुरुआत फादर बेकरस ने ही की थी। उन्होंने बताया कि फादर बेकरस के प्रति महाविद्यालय इसलिये भी ऋणी रहेगा क्योंकि उन्होंने छात्रों के लिये एक छात्रावास बनवाया जिसे ' आनन्द भवन ' के नाम से जाना जाता है।
इस भवन में आदिवासियों के विकास के लिये विशेष सुविधा दी गयी है। संत जेवियर कॉलेज के पूर्व छात्र संघ के सचिव स्नेहासिस सूर ने बताया कि वे चाहते हैं कि फादर बेकरस की सेवा भावना से प्रेरित होकर लोगों के लिये सेवा कार्य करें ताकि आम लोगों का कल्याण हो।
उन्होंने यह भी बताया कि पूर्व छात्रों ने फादर बेकरस की यादगारी में कई लाभकारी योजनाएँ भी शुरु किये हैं ।
जब पिछली बार आइला नामक तूफान आया था तब बाँगला देश और पश्चिमी बंगाल बुरी तरह से प्रभावित हुआ था।
पूर्व छात्रों ने तूफान प्रभावित लोगों के लिये घर का निर्माण कराया था। कॉलेज के प्रिसिंपल ने बताया कि लोग प्यार से उन्हें ' बापू ' कह कर पुकारते थे।
ज्ञात हो बेलजियम निवासी जेस्विट फादर बेकरस ने 25 सालों तक रसायऩ विज्ञान पढ़ाते रहे। सन् 1978 में भारत की नागरिकता प्राप्त की और 82 वर्ष की आयू में उनकी मृत्यु 9 दिसंबर सन् 2006 में हो गयी।








All the contents on this site are copyrighted ©.