2009-12-11 12:43:18

टेलावीवः परमधर्मपीठ एवं इसराएल के बीच समझौते पर बातचीत जारी


वाटिकन तथा इसराएल के बीच दस वर्षों से जारी बातचीत के बाद अब भी कलीसियाई सम्पत्ति आदि पर कोई समझौता नहीं हो पाया है किन्तु बातचीत सकारात्मक रही है तथा इसमें विकास हो रहा है।


गुरुवार दस दिसम्बर को परमधर्मपीठ एवं इसराएल के स्थायी कार्यकारी आयोग की पूर्णकालिक सभा समाप्त हुई। सभा के बाद कलीसियाई सम्पत्ति अथवा कलीसिया पर राजस्व कर के विषय में किसी प्रकार के निर्णय की घोषणा नहीं हुई किन्तु आगामी सात जनवरी तथा मई 27 के लिये अगली बैठकों की तिथियों की घोषणा की गई।

ग़ौरतलब है कि वाटिकन चाहता है कि इसराएल परमधर्मपीठ एवं इसराएली सरकार के बीच सन् 1993 में सम्पन्न समझौते का पालन करे तथा कलीसियाई सम्पत्ति पर लगे करों को समाप्त करे। इसके अतिरिक्त वह चाहता है कि सन् 1948 ई. में इसराएल राज्य की आधिकारिक घोषणा से पूर्व कलीसिया के पास जो ऐतिहासिक अधिकार थे उसका इसराएल पूर्णतः सम्मान करे।

फ्राँसिसकन विधिवक्ता फादर डेविड मरिया येगर ने इस सिलसिले में गुरुवार को एशिया समाचार से कहा कि इसराएल एवं परमधर्मपीठ के बीच जिन मुद्दों पर बातचीत चल रही है वे बहुत ही जटिल हैं इसलिये इनके समाधान में समय लग सकता है तथापि, उनके अनुसार, बातचीत में विकास देखा गया है।








All the contents on this site are copyrighted ©.