2009-12-09 13:28:24

कोंगो में एक पुरोहित और एक सिस्टर की हत्या


बुकाबु, 9 दिसंबर, 2009। कोंगो के बुकाबु शहर के निकट दो अलग-अगल घटनाओँ में एक पुरोहित और एक सिस्टर की हत्या कर दी गयी है। कोंगो के काथलिकों इस नसृंश हत्या से आतंकित और भयभीत हो गये हैं।

चर्च इन नीड ने बताया जेनित समाचार को ख़बर दी है कि रविवार 6 दिसंबर को एक अज्ञात बन्दूकधारी ने फादर दानिएल सिजिमया नाकामागा के कबारे स्थित घर में गोलियाँ चलायीं।

51 वर्षीय फादर दानिएल की मृत्यु घटनास्थल पर ही हो गयी। बुकाबु धर्मप्रांत के विकर जेनरल ने इस बात की पुष्टि की है कि फादर दानिएल ईसाई विरोधी हिंसा के शिकार हो गये हैं।

उन्होंने कहा कि पूरे क्षेत्र में तनाव और तहशत का वातावरण फैल गया है। आम लोग हिंसा से तंग आ गये हैं और मृतकों के लिये रोते-रोते भी थक गये हैं।

एक अन्य घटना में बुकाबु के त्रपिस्ट मठ में रहने वाली सिस्टर डेनिस कहाम्बु पर तीन हमलावरों ने गोलियाँ चलायीं जिससे उनकी मृत्यु हो गयी। संत पीयुस सेमिनरी के रेक्टर फादर बुनयाकिरी क्रिसपिन ने बताया कि जब सिस्टर मठ के मेहमानों की देखरेख करती थी।

घरेलु कामगार महिला प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हथियारधारी व्यक्ति ने सिस्टर से रुपयों की माँग की और जब सिस्टर ऩे अपनी असमर्थता दिखलायी तो उस पर गोली चली दी।

फादर रेक्टर ने बताया कि इस मठ में सन् 1996 के बाद से यह चौथा आक्रमण है। मोनसिन्योर बुलामबो ने बताया कि महाधर्मप्रांत में हाल के दिनों में ईसाई-विरोधी आक्रमण बढ़ गये हैं।

हाल ही में दो पुरोहितों को बंदी बना लिया गया था और पुरोहित आवास पर आग लगा दी थी।

ज्ञात हो कि बुकाबु के महाधर्माध्यक्ष बुलाम्बो को रोम से धर्माध्यक्षों की महासभा को छोड़कर वापस लौटना पड़ा जब उसके दो पुरोहितों को बंदी बना लिया गया था और उनसे बड़े रकम की माँग की जा रही थी।












All the contents on this site are copyrighted ©.