2009-12-07 13:21:06

शरणार्थी बच्चो के लिये क्रिसमस कलेक्शन


कोलोम्बो, 7 दिसंबर, 2009। कोलोम्बो के ईसाइयों ने मन्नार जिले के शरणार्थियों की सहायता के लिये विशेष क्रिसमस सहायता राशि जमा करने का निर्णय किया है।

उक्त बात की जानकारी कोलोम्बो के महाधर्माध्य़क्ष मालकोल्म रंजीत ने उस समय दी जब उन्होंने पूरे धर्मप्रांत को एक पत्र लिखा।

महाधर्माध्यक्ष के पत्र की विषयवस्तु थी ' गरीबों की सहायता के लिये एक आमंत्रण '। उन्होंने पूरे धर्मप्रांत के लिये यह आह्वान किया है कि वे अगले रविवार 13 दिसंबर से ग़रीबों की सहायता के लिये अपना दान दें।

उन्होंने यह भी कहा कि यह अभियान पूरे आगमनकाल में जारी रहे। ज्ञात हो कि इस अभियान को सुचारु रूप से चलाने का दायित्व कोलम्बो धर्मप्रांत के मानव विकास विभाग के अध्यक्ष सेत सराना को सौंपा गया है।

एशियान्यूज ने बताया कि जो भी दान जमा होंगे उन्हें नैशनल कारितास के मुख्यालय में भेज दिया जायेगा ताकि इस शरणार्थी बच्चों तक पहुँचाया जा सके।

समाचार में यह भी बताया गया है कि इस ' क्रिसमस कलेक्शन ' या दान से जो राशि जमा होगी उसका उपयोग मन्नार धर्मप्रांत के मनथाई जिले के अदापन क्षेत्र में एक शरणार्थी शिविर बनाने के लिये उपयोग में लाया जायेगा।

' एशियान्यूज ' ने आगे बताया कि इस राशि को उन बच्चों के लिये खर्च किया जायेगा जिनके युद्ध के कारण अनाथ हो गये हैं।

योजना के अनुसार इस राशि का कुछ हिस्सा उनकी पढ़ाई में भी लगाया जायेगा।

ज्ञात हो कि श्रीलंका में लिट्टे के साथ हुए संघर्ष में कई बच्चे अनाथ हो गये तो कई ग़रीब परिवार अपने घर छोड़ कर शिविरों में आकर रहने लगे हैं।

महाधर्माध्यक्ष ने अपने धर्मपत्र में इस बात पर बल दिया है कि इस वर्ष की ख्रीस्त जयन्ती को उन लोगों के लिये चढ़ा दें जो दुःख-तकलीफ़ उठा रहे हैं।

महाधर्माध्यक्ष रंजित ने अपील की है कि वे बच्चों की खुशी के लिये दान अवश्य दें।

उन्होंने लोगों को उनके लगातार मदद के लिये उनकी सराहना की और कहा कि धर्मप्रांत के लोग लगातार ग़रीबों की मदद करते रहे हैं पर इस बार 13 दिसंबर को जो दान किया जायेगा इससे एक कोष का निर्माण किया जायेगा ताकि लंबे समय तक शरणार्थियों की सहायता की जा सके।

महाधर्माध्यक्ष ने कहा कि जो पैसे वे घर की सजावट में खर्च करते हैं उसे वे ज़रूरतमंदों की सहायता के लिये दान कर दें। साथ में उन्होंने यह अपील की है कि मदद करने को जीवन का एक हिस्सा बना लें।








All the contents on this site are copyrighted ©.