2009-12-07 13:14:51

कोलकाता में राष्ट्रीय युवा मैत्री सम्मेलन 2010 का आयोजन


नई दिल्ली, 7 दिसंबर, 2009। ' नैशनल कौंसिल ऑफ चर्चेस इन इंडिया ' ने बताया वह अगले साल 2010 के 6 से 10 जनवरी तक एक राष्ट्रीय युवा मैत्री सम्मेलन का आयोजन करेगा जिसमें पूरे देश से करीब 700 युवाओं के भाग लेने की संभावना है।

अंतरकलीसियाई युवाओं का यह सम्मेलन कोलकाता में होगा जहाँ 15 से 35 वर्ष के युवा भाग ले सकेंगे।

एनसीसीआई के आयोजकों ने इंडियन कैथोलिक न्यूज सर्विस को बताया कि वे चाहते हैं कि 21वीं सदी में नये तरीकों से अंतरकलीसिया के युवाओं के बीच मैत्री बढ़े। अगले वर्ष जो सम्मेलन का आयोजन किया है उसकी विषय वस्तु होगी ' आओ हम मित्र बनें ' ।

आयोजकों ने बताया कि वे चाहते हैं कि युवा अपने संबंध अपने मित्रों से मजबूत तो करें ही, ईश्वर और प्रकृति के साथ भी अपना व्यक्तिगत रिश्ता सौहार्द रखें।

सम्मेलन के बारे में बताते हुए एनसीसीआई के सदस्यों ने बताया कि अन्य बातों के अलावा इस बात पर ध्यान दिया जायेगा कि युवाओं का अंतरकलीसियाई संबंध मजबूत हो, नेतृत्व संबंधी जानकारी मिले और समुदाय निर्माण के बारे में भी युवाओं को बताया जायेगा।

साथ ही धर्मग्रंथ के दिव्य वचनों पर चिंतन, वस्तुगत प्रस्तुतियाँ, केस स्टडी और आपसी विचार-विमर्श के लिये भी समय निर्धारित किये जायेंगे।

ज्ञात हो कि सौ साल पहले सन् 1910 में इसी प्रकार के अंतरकलीसियाई सम्मेलन का आयोजन इडिनबर्ग में किया गया था जिसमें प्रोटेस्टंट और काथलिक प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया था।











All the contents on this site are copyrighted ©.