2009-12-05 13:56:22

युवा चाहते हैं ठोस जवाब


मो ची मिन्ह सिटी, वियेतनाम 5 दिसंबर, 2009। वियेतनाम मे किये गये एक सर्वे के अनुसार आज के युवा चाहते हैं कि उन्हें उनके सवालों का कोई ठोस ज़वाब दिया जाये ताकि वे अपने ख्रीस्तीय जीवन को अच्छी तरह से जी सकें।
ज्ञात हो कि हो ची मिन्ह सिटी महाधर्मप्रांत के परिवारों के लिये बनी समिति ने 170 युवाओं को सर्वे किया।
इस सर्वें में पाया गया कि सभी 170 गिरजा जाते हैं क्योंकि यह उनका कर्त्तव्य है। उन्होंने यह भी बताया कि मिस्सा पूजा समारोह में बाइबल पाठ नीरस लगता है।
मरिया नुयेन किम केयेन ने कहा कि पुरोहितों को चाहिये कि वे अपने प्रवचन तैयार करें और इसे रुचिकर बनायें।
मनोवैज्ञानिक विज्ञान से जुड़ी किम ने कहा कि उपदेश जीवन से जुड़ा होना चाहिये और लोगों को उनके विश्वास को जीने में मदद देना चाहिये।
इस अवसर पर बोलते हुए 47 वर्षीय फादर तुआन ने युवाओं से कहा कि उनकी बातों को अन्य पुरोहितों को अवश्य बतलायेंगे ताकि पुरोहित अपने प्रवचन को तैयार करें, उन्हें रोचक तरीके से प्रस्तुत करें और युवाओं का मार्गदर्शन करें।








All the contents on this site are copyrighted ©.