2009-11-30 20:23:09

संत पापा ने एड्सग्रस्त लोगों के लिये प्रार्थना की


वाटिकन सिटी, 30 नवम्बर, 2009। संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें ने एड्स की बीमारी से पूर्ण मुक्ति के लिये प्रार्थना की।
संत पापा ने यह प्रार्थना उस समय चढ़ायी जब वे रविवारीय देवदूत प्रार्थना के पूर्व संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण में एकत्रित लोगों को संबोधित कर रहे थे। ज्ञात हो अगले वृहस्पतिवार 3 नवम्बर को विश्व एड्स दिवस मनाया जायेगा।
संत पापा ने कहा कि वे विशेषकरके बच्चों के लिये प्रार्थना करना चाहते हैं जो एड्स की बीमारी से पीड़ित हैं।
उन्होंने कहा कि चर्च एड्स से मुक्ति के लिये सदा प्रयासरत है और इसकी विभिन्न संस्थायें लोगों को एड्स की बीमारी से मुक्ति दिलाने में जुटे हुए हैं।
संत पापा ने लोगों को प्रोत्साहन देते हुए कहा कि वे अपनी प्रार्थनायें चढ़ायें ताकि एड्स पीड़ित लोग ईश्वरीय शक्ति का अनुभव कर सकें और उनके जीवन में नयी आशा का संचार हो।
संत पापा ने यह आशा जतायी कि लोगों के लगातार प्रयास और प्रार्थनाओं से इस बीमारी से पूर्ण मुक्ति मिल सकती है।
युनेडस के 2009 के आँकड़ो के अनुसार 2 करोड़ लोगों की मृत्यु हो गयी उनमें बच्चों की संख्या 28 लाख थी।








All the contents on this site are copyrighted ©.