2009-11-28 13:26:59

वियेतना की कलीसिया प्रेम न्याय और सहयोग का विस्तार करे – संत पापा


वाटिकन सिटी, 28, 2009। संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें ने कहा है कि वियेतनामी ईसाई सुसमाचार का प्रचार करें ताकि प्रेम और न्याय जैसे गुणों का समाज में विस्तार हो।

संत पापा ने उक्त बातें उस समय कहीं जब उन्होंने वियेतनामी धर्माध्यक्षीय समिति के अध्यक्ष पियेरे नूयेन भान नहोन को एक पत्र लिखा।

इस पत्र में उन्होंने वियेतनाम की 350 वर्षीय जुबिलि के अवसर पर वियेतनाम के ईसाइयो को बधाई दी हैं।

जेनित समाचार ने बताया कि यह जुबिली समारोह एक साल तक जारी रहेगा और 6 जनवरी 2011 को समाप्त हो जायेगा।

संत पापा ने अपने संदेश में कहा है कि वियेतनाम में सुसमाचार का विस्तार होने से वियेतनामी समाज प्रेम और न्याय और सत्य जैसे गुणों में खड़ा हो पायेगा।

उन्होंने आगे कहा कि ईश्वर की भी यही इच्छा है कि वियेतनाम की कलीसिया सुसमाचार के आधार पर ईश्वरीय आनन्द को प्राप्त करे।


संत पापा ने आगे कहा कि जुबिली का समय एक विशेष ईश्वरीय आशिष का समय होता है जब लोग सुसमाचार की घोषणा करते हैं और उसी के अनुसार अपने जीवन भी जीते हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि जब वियेतनाम कलीसिया को वियेतनाम के शहीद अवश्य ही इस बात के लिये मदद करेंगें कि वे प्रेममय जीवन व्यतीत करेंगे और अपने विश्वास का साक्ष्य लोगों को देंगे।

धर्माध्यक्षों और पुरोहितों को संबोधित करते हुए संत पापा ने कहा वे लोगों के लिये विश्वास के आदर्श बनें।

पोप ने वियेतनामी जनता को इस बात के लिये आमंत्रित किया कि वे इस अवसर को न गवायें और ईश्वर और लोगों से मेल-मिलाप करें और प्रेम, न्याय और सहयोग से परिपूर्ण समाज का निर्माण करें।








All the contents on this site are copyrighted ©.