2009-11-19 14:27:30

संत पापा और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री की मुलाकात


बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने बुधवार को वाटिकन में संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें के साथ मुलाकात की। वाटिकन प्रेस कार्यालय द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न बैठक के समय बांग्लादेश की वर्तमान स्थिति, देश के सामने प्रस्तुत प्रमुख चुनौतियों तथा सब नागरिकों के मानवाधिकारों के प्रति सम्मान सहित और अधिक खुले समाज का निर्माण करने के लिए किये जा रहे प्रयासों पर विचारों का आदान प्रदान किया गया। देश में कलीसियाई और नागरिक अधिकारियों के मध्य जारी सतत सम्पर्क के संदर्भ में काथलिक चर्च द्वारा दिये जा रहे प्रशंसनीय सहयोग पर भी ध्यान केन्द्रित किया गया। काथलिक कलीसिया शिक्षा एवं स्वास्थ्य क्षेत्र में तथा सहायता देने के कार्यों द्वारा बांग्लादेश में मानव विकास और सामाजिक जीवन के प्रसार में योगदान दे रही है। ज्ञात हो कि मुसलमान बहुल बांग्लादेश में संविधान ने धार्मिक स्वतंत्रता की गारंटी दी है तथापि अनेक अवसरों पर ईसाई धर्मानुयायी हिंसा और अत्याचार के शिकार हुए हैं। संत पापा के साथ मुलाकात सम्पन्न करने के बाद प्रधानमंत्री शेख हसीना ने वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल तारचिसियो बेरतोने और वाटिकन के विदेश मामलों के अधिकारी महाधर्माध्यक्ष दोमनिक मेमबेरती के साथ भी बातचीत की।








All the contents on this site are copyrighted ©.