2009-11-18 12:28:20

वाल्लेत्ताः बेनेडिक्ट 16 वें की माल्टा यात्रा का कार्यक्रम प्रकाशित


माल्टा के महाधर्माध्यक्ष जॉर्ज आबेला ने सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें की माल्टा यात्रा का कार्यक्रम प्रकाशित करते हुए घोषणा की कि आगामी वर्ष अप्रैल माह की 17 एवं 18 तारीख को सन्त पापा इस द्वीप राष्ट्र की प्रेरितिक यात्रा करेंगे।

सन् 2010 में माल्टा सन्त पौल के पोतभंग की 1950 वीँ वर्षगाँठ मना रहा है। इसी उपलक्ष्य में माल्टा के काथलिक धर्माध्यक्षों ने सन्त पापा को देश आने का निमंत्रण दिया है।

महाधर्मप्रान्त ने शनिवार को प्रकाशित किया, "सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें शनिवार 17 अप्रैल को अपराह्न माल्टा पहुँचेंगे तथा रविवार देर सन्ध्या यात्रा समाप्त कर पुनः रोम लौट जायेंगे। माल्टा आगमन पर सन्त पापा उच्च प्रशासनाधिकारियों से मुलाकात करने के बाद राबात में सन्त पौल की गुफा के दर्शन करेंगे।"

माल्टा में किसी सन्त पापा की यह तीसरी यात्रा होगी। इससे पूर्व सन्त पापा जॉन पौल द्वितीय ने सन् 1990 और सन् 2001 में माल्टा की प्रेरितिक यात्राएँ की थीं।

प्रेरितिक यात्रा के दौरान प्रेरितवर सन्त पौल के पोतभंग की 1950 वीं वर्षगाँठ का समारोह मनाया जायेगा। परम्परा के अनुसार सन् 60 में रोम आते समय तूफान में जहाज़ के फँस जाने से सन्त पौल ने माल्टा में पड़ाव किया था। इटली पहुँचने से पहले तीन माहों तक सन्त पौल ने यहीं शरण ली थी। अपने माल्टा पड़ाव के दौरान उन्हें एक जहरीले साँप ने काट लिया था जिसका उनपर कुछ असर नहीं हुआ। यह चमत्कार देखकर बहुत से माल्टा वासी उनके पास उपचार के लिये आये जिन्हें सन्त ने प्रार्थना द्वारा चंगाई प्रदान की।










All the contents on this site are copyrighted ©.