2009-11-17 12:39:43

वाशिंगटनः अमरीकी धर्माध्यक्षों ने साल्वादोर के येसुसमाजी शहीदों को याद किया


अमरीका के काथलिक धर्माध्यक्षों ने 20 वर्ष पूर्व एल साल्वाडोर में मारे गये छः येसु धर्म समाजी पुरोहितों की बीसवीं बरसी पर सोमवार को आयोजित एक विशेष समारोह में इनके प्रति भावभीनी श्रद्धान्जलि अर्पित की। बीस वर्षों पूर्व 16 नवम्बर को छः येसु धर्म समाजी पुरोहित, उनकी नौकरानी एवं नौकरानी की आठ वर्षीया बच्ची पर सेना के कथित व्यक्तियों ने गोलिया चला दी थीं।
न्यू यॉर्क स्थित काथलिक धर्माध्यक्षों की न्याय एवं शांति सम्बन्धी अन्तरराष्ट्रीय समिति के अध्यक्ष धर्माध्यक्ष हावर्ड अलबानी ने इस बात की पुष्टि की कि अमरीका के काथलिक धर्माध्यक्षों ने अमरीकी काँग्रेस सदस्यों के साथ मिलकर शहीद समारोह मनाया तथा शहीद हुए येसु धर्मसमाजियों की निःस्वार्थ शिक्षा सेवा को याद किया।
इस बावत अमरीकी सेनेट ने एक प्रस्ताव भी पारित किया था जिसमें सभी सांसदों ने सर्वसम्मति से शहीद पुरोहितों को याद करने हेतु समारोह का स्वागत किया है। इस सन्दर्भ में धर्माध्यक्ष अलबानी ने कहा कि शहीद समारोह के पक्ष में पारित यह प्रस्ताव दर्शाता है कि अमरीकी काँग्रेस ने काथलिक धार्मिक शिक्षा संस्थाओं के महत्वपूर्ण शिक्षा सम्बन्धी मिशन को मान्यता दी है।
ग़ौरतलब है कि एल साल्वाडोर स्थित ऊनीवरसीदाद चेनत्रोआमेरीकाना होसे सिमेयोन कानास के प्राचार्य एवं पाँच प्राध्यापक छः येसु धर्मसमाजी पुरोहितों की 16 नवम्बर 1989 हत्या कर दी गई थी। मानवाधिकार दलों ने इस जघन्य अपराध के लिये साल्वाडोर की सेना को ज़िम्मेदार ठहराया था।








All the contents on this site are copyrighted ©.