2009-11-17 12:38:52

रोमः भूखे को अपना पेट भरने में सक्षम बनाना ज़रूरी, कहना बान की मून का


इस बीच, इटली की राजधानी रोम में आयोजित तीन दिवसीय खाद्य सम्मेलन में भाग ले रहे विश्व नेताओं एवं सरकारों के प्रतिनिधियों को सबोधित करते हुए संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव बान की मून ने कहा कि भूखों को भोजन प्रदान करना हमारा कार्य नहीं होना चाहिये बल्कि भूखों को अपना पेट खुद भरने में सक्षम बनाना हमारा मिशन होना चाहिये। उन्होंने कहा कि इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिये सम्पूर्ण विश्व का संयुक्त प्रयास ज़रूरी है।
संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान की मून ने कहा कि विश्व के लाखों निर्धन लोग भुखमरी के भयानक दुष्चक्र में फँसे हुए हैं यह हम सबके लिये एक बड़ी चुनौती है। उन्होंने कहा कि खाद्य पदार्थों की नित्य बढ़ती कीमतों के कारण लोगों को शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी प्राथमिक आवश्यकताओं से वंचित रहना पड़ता है।
उन्होंने बताया कि विश्व में 30 से अधिक देश ऐसे हैं जिन्हें वल्ड फूड प्रोग्राम यानि संयुक्त राष्ट्र संघीय खाद्य कार्यक्रम द्वारा भोजन उपलब्ध कराया जाता है। तथापि भोजन उपलब्ध कराने के बजाय लोगों को खाद्य पदार्थों के उत्पादन में सक्षम बनाना आज एक महान चुनौती है। उन्होंने कहा, " असली चुनौती लोगों को खाना उपलब्ध कराना नहीं है बल्कि ऐसे वातावरण का निर्माण करना है जिसमें निर्धन स्वयं अपना पेट भरने की स्थिति में पहुँच सकें।"
संयुक्त राष्ट्र संघीय खाद्य एवं कृषि संगठन के अध्यक्ष जैक ड्यूफ के अनुसार विश्व से भुखमरी को समाप्त करने के लिये 44 अरब अमरीकी डॉलरों का आवश्यकता है।








All the contents on this site are copyrighted ©.