2009-11-16 13:04:39

सरबिया के राष्ट्रपति संत पापा से मिले


वाटिकन सिटी, 15 नवम्बर, 2009। सरबिया के राष्ट्रपति बोरिस तादिक ने शनिवार 14 नवम्बर को संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें से मुलाकात की।

वाटिकन सूत्रों के अनुसार संत पापा और राष्ट्रपति तादिक की मुलाक़ात सौहार्दपूर्ण रही और दोनों नेताओं का काथलिकों और ऑर्थोडॉक्स कलीसिया के मध्य वार्तालाप के संबंध में बातचीत सकारात्मक रहा।

दोनों नेताओं के बीच कई अन्य विषयों अलावा सरबिया को यूरोपीय यूनियन की पूर्ण सदस्यता के संबंध में बातचीत हुई।

इस अबसर पर संत पापा ने इस बात पर बल दिया कि काथलिक कलीसिया चाहती है कि सरबियन समाज प्रगति करे।

संत पापा से मिलने के बाद राष्ट्रपति बोरिस तादिक ने पोप के राज्य सचिव कार्डिनल तारचिसिया बेरतोने और अंतरराजीय संबंधों के के सचिव महाधर्माध्यक्ष दोमिनिके मम्बेर्ती से भी मुलाकात की।

उसी दिन शनिवार को संत पापा ने चेक गणराज्य के प्रधानमंत्री जान फिशेर से भी भी मुलाकात की। दोनों ने हाल में सम्पन्न संत पापा के चेक गणराज्य की प्रेरितिक यात्रा के बारे में चर्चा की।

दोनों नेताओं ने यह स्वीकारा कि चेक और वाटिकन के संबंध सदा से ही सौहार्दपूर्ण रहे हैं। इसके साथ ही दोनों ने आशा व्यक्त की कि चेक और वाटिकन के संबंध मजबूत होंगे।

संत पापा ने प्रधानमंत्री को इस बात के लिये प्रोत्साहन दिया कि वे धार्मिक और आम नागरिक समुदाय के बीच के संबंध के लिये अपना प्रयास जारी रखें।

दोनों की बातचीत में अंतरराष्ट्रीय संबंधों को मजबूत करने के लिये लिसबन की संधि को आधार बनाने पर भी बातचीत हुई।








All the contents on this site are copyrighted ©.