2009-11-14 13:02:47

संत पापा ने इंटरनेट और ईमेल को सराहा


वाटिकन सिटी, 14 नवम्बर, 2009। संत पापा बेनेदिक्त इंटरनेट, ईमेल तथा नयी मीडिया तकनीकि के पर बेहद रुचि रखते हैं और उसका बराबर इस्तेमाल करते हैं।

उक्त बात की जानकारी परमधर्मपीठीय समिति के अध्यक्ष महाधर्माध्यक्ष क्लाउडियो मारिया चेली ने काथलिक न्यूज सर्विस को दी।

इतालिया वन टीवी नेटवर्क को दिये अपने साक्षात्कार में उन्होंने कहा कि यद्यपि संत पापा का अपना ईमेल आईडी नहीं है फिर भी वे ईमेल भेजा करते हैं और मीडिया के विकास की बहुत सराहना करते हैं।

उन्होंने लोगों को इस बात से भी अवगत कराया कि हालाँकि संत पापा सबों के ईमेल का जवाब नहीं दे सकते हैं फिर भी सबों को इस बात का आश्वासन देते हैं कि वे उन्हें अपनी प्रार्थनाओं में अवश्य याद करेंगे।

महाधर्माध्यक्ष ने कहा कि इंटरनेट के द्वारा हम दुनिया के किसी भी कोने तक पहुँच सकते हैं और कलीसिया का प्रयास रहा है कि वे ईमेल और इंटरनेट के ज़रिये युवाओं से संपर्क करे।








All the contents on this site are copyrighted ©.