2009-11-14 13:04:23

भारतीय मूल के श्री अगुस्टीन लूर्थूसामी सिगनिस के पुनः अध्यक्ष बने


चियांग माई, थाईलैंड 14 नवम्बर, 2009। श्री अगु्स्टीन लूर्थूसामी को दूसरी बार सिगनिस वर्ल्ड का अध्यक्ष चुना गया है।

ज्ञात हो कि सिगनिस वर्ल्ड काँग्रेस 2009 की बैठक का आयोजन थाईलैंड के चियांग माई 22 से 23 अक्तूबर तक किया गया था।

होटेल एम्प्रेस में आयोजित इस सम्मेलन में सिगनिस की नयी कार्याकारिणी समिति के चयने के अलावा इसके भविष्य के कार्यक्रम की चर्चा हुई।

इस सभा में कार्यकारिणी समिति के सदस्यों ने भारतीय मूल के मलेशिया निवासी श्री अगुस्टिन को सिगनिस वर्ल्ड का अध्यक्ष फिर से चुन लिया है।

इसके साथ ऑस्ट्रेलिया के पीटर थोमस और क्यूबा के गुस्ताभो अन्दुजार भी सह-अध्यक्ष के रूप में कार्य करते रहेंगे।

इस सभा में कार्यकारिणी समिति के अन्य सदस्यों का भी चयन किया गया है जिसमें एशिया के लौरेंस सिनियाह और डेलिया हरनन्डेज़, अफ्रीका के लीनो पुनजी और राल्फ माडू, लैटिन अमेरिका के लिये अन्ना मारिया रोडरिगेवेज और अत्तिलियो हार्टमन्न को चुना गया है।

पसीफिक रीजन के लिये अम्ब्रोस पेरेरा और आगाथा फेरिई को चुना गया है। और इसके अन्य सदस्य है - जोस होरेमान्स, जोवाकिम ओफाले, मरि तेरेसा क्रेडी और जूड बोथेलो।

ज्ञात हो कि सिगनिस वर्ल्ड काँग्रेस मीडिया के क्षेत्र में कार्य करने वाला सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय संगठन है।








All the contents on this site are copyrighted ©.