2009-11-12 15:22:28

महाधर्माध्यक्ष कोरनेलियो ने कलीसिया और देश के निर्माण के लिए युवाओं को और अधिक योगदान देने का आह्वान किया


भारतीय काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन सीबीसीआई की युवा प्रेरिताई समिति के अध्यक्ष महाधर्माध्यक्ष लेओ कोरनेलियो ने मुलकी में आयोजित इंडियन काथलिक यूथ मूवमेंट की तीसरी राष्ट्रीय सामान्य बैठक के प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए कहा है कि युवा सृजनात्मक बनेंगे जब वे सच्चाई को जानते हैं। उन्होंने कहा कि युवा स्थानीय कलीसिया का अंग होते हुए अपने क्षितिज का विस्तार करें कि वे सार्वभौमिक कलीसिया के अंग हैं। दैनिक जीवन में सामान्य कर्तव्यों को पूरा करना पर्याप्त नहीं है। वे कलीसिया और देश के निर्माण के लिए सामान्य से अधिक योगदान दें तथा उच्चतर लक्ष्यों के लिए बलिदान करें। बैठक में 500 युवा सदस्य और आईसीवाईएम के 13 क्षेत्रों के निदेशक सहित 80 धर्मप्रांतों के युवा शामिल हुए। महाधर्माध्यक्ष कोरनेलियो ने कहा कि यूथ मूवमेंट के विस्तार के लिए समय देने और त्याग करने की चुनौती है। ईश्वर के साथ हमारा संबंध हमें मजबूत करता और मसीही युवा के रूप में भिन्न व्यक्ति बनाता है। उन्होंने आईसीवाईएम अभियान की सराहना करते हुए कहा कि इस अभियान के द्वारा बहुत विकास हुआ है इसके सदस्य अनेक अंतरराष्ट्रीय अभियानों से जुड़े हैं। आईसीवाईएम के राष्ट्रीय निदेशक फादर आलविन डिसूजा ने स्वागत संबोधन में कहा कि यहाँ हमारी उपस्थिति का लक्ष्य सीबीसीआई धर्मीध्यक्षों की आगामी पूर्णकालिक बैठक की तैयारी के लिए कार्य़सूची तैयार करना है जिसने यूथ फोर पीस एंड हारमनी शीर्षक को आगामी बैठक का शीर्ष वाक्य चुना है। इसलिए हमें भारत के युवाओं के लिए रोडमैप तैयार करना है तथा मसीही युवा के रूप में भारत की वृहत युवा आबादी पर अपना प्रभाव छोड़ना है।








All the contents on this site are copyrighted ©.