2009-11-11 12:08:36

रोमः आधुनिक संगीत एवं प्राचीन कलीसियाई राग मिश्रित एक नवीन सी़.डी. को बेनेडिक्ट 16 वें ने आवाज़ दी


सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने आधुनिक संगीत एवं प्राचीन कलीसियाई राग के मिश्रण से निर्मित एक नवीन सी़.डी. में भजन गाये तथा प्रार्थना का पाठ किया। नवम्बर माह के अन्त में प्रकाशित होनेवाली इस नवीन कृति का विमोचन मंगलवार को रोम में किया गया।

"वाटिकन से संगीत -आल्मा मात्तेर-" शीर्षक से निर्मित इस नवीन सी.डी. में चर्च के प्राचीन राग ग्रेगोरियन चैन्ट के साथ आधुनिक संगीत एवं सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें की आवाज़ में आठ मूल कृतियाँ शामिल हैं।

इस नवीन सी.डी. में सन्त पापा ने एक गीत गाया है तथा इताली, फ्रेंच एवं लैटिन भाषाओं सहित विभिन्न भाषाओं में पवित्र कुँवारी मरियम से प्रार्थना की किया है। 49 मिनट वाली इस सी़डी में दस मिनट सन्त पापा की आवाज़ है।

मंगलवार को इस नवीन संगीत कृति के विमोचन के अवसर पर इसके निर्माता ब्रिटेन की गेफैन रेकॉर्ड कम्पनी के अध्यक्ष कोलिन बारलो ने बताया कि इस नवीन सी.डी. से उपलब्ध धन राशि का उपयोग सम्पूर्ण विश्व में निर्धन बच्चों को संगीत प्रशिक्षण प्रदान करने के लिये किया जायेगा।

विमोचन के अवसर पर वाटिकन के प्रेस प्रवक्ता फादर लोमबारदी ने बताया कि सन्त पापा की आवाज़ विशेष रूप से उक्त सी.डी़ के लिये रिकॉर्ड नहीं की गई थी बल्कि पहले से ही वाटिकन रेडियो के पास उपलब्ध उनकी आवाज़ के कुछेक अंशों को मिलाकर इस नवीन कृति को तैयार किया गया है। उन्होंने कहा, "सन्त पापा सुसमाचार प्रचार के नये तरीकों के प्रति उदार हैं ताकि वे उस आध्यात्मिक सन्देश को लोगों तक पहुँचा सकें जिसकी वर्तमान विश्व को आज नितान्त आवश्यकता है।"








All the contents on this site are copyrighted ©.