2009-11-06 17:16:41

संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें के निमंत्रण को 262 कलाकारों ने स्वीकारा




संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें के साथ कला जगत् की हस्तियों की 21 नवम्बर को होनेवाली बैठक में शामिल होने के लिए दिये गये निमंत्रण को विश्व भर के 262 कलाकारों ने स्वीकार कर लिया है। बताया गया है कि इसमें चित्रकार, मूर्तिकार, नर्तक, संगीतज्ञ, नाटककार, वास्तुकला विशेषज्ञ और अन्य आर्टिस्ट शामिल हैं। यह बैठक वाटिकन स्थित प्रसिद्ध सिस्टीन प्रार्थनालय में आयोजित की जाएगी जिसकी छतों और दीवारों पर विश्व प्रसिद्ध चित्रकार माइकेल आंजेलो और उनके साथी कलाकारों द्वारा चित्रकारी की गयी है। इस बैठक का आयोजन संत पापा जोन पौल द्वितीय द्वारा कलाकारों को लिखे गये पत्र की 10 वी वर्षगांठ तथा संत पापा पौल षष्ठम द्वारा कलाकारों के साथ मिलने की 45 वीं वर्षगांठ पर किया जा रहा है। संस्कृति संबंधी पराधर्मपीठीय समिति के अध्यक्ष महाधर्माध्यक्ष ज्यांफ्रांको रवासी ने कहा कि एक अंतरराष्ट्रीय समिति की सहायता से वाटिकन ने विश्व भर के 500 आर्टिस्टों को इस बैठक में शामिल होने के लिए निमंत्रण भेजा था। कलाकारों के चयन में उनकी विशेषज्ञता और नेतृत्व को ध्यान में रखा गया न कि उनकी धार्मिक पृष्ठभूमि को। महाधर्माध्यक्ष ने कहा कि वयस्त कार्य़क्रम तालिका, लम्बी यात्रा और अन्य परिस्थितियों को देखते हुए वाटिकन द्वारा आर्टिस्टों को किसी प्रकार की आर्थिक सहायता नहीं दी जा रही है लेकिन जिन्होंने निमंत्रण को स्वीकार किया है उन्में से अधिकांश इताली हैं। 5 नवम्बर को आयोजित प्रेस संवाददाता सम्मेलन में समिति ने स्वीकार किया कि 262 आर्टिस्टों ने उक्त बैठक में शामिल होने की पुष्टि की है।








All the contents on this site are copyrighted ©.