2009-10-29 15:42:39

सामाजिक सम्प्रेषण संबंधी परमधर्मपीठीय समिति की पूर्णकालिक सभा के प्रतिभागियों के लिए संत पापा का संदेश


संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने सामाजिक सम्प्रेषण संबंधी परमधर्मपीठीय समिति की पूर्णकालिक सभा के प्रतिभागियों को गुरूवार को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे समय में जब संस्कृति की रचना न केवल बिषयवस्तु पर लेकिन यह किस तरह से व्यक्त की जाती है पर आधारित है तो ख्रीस्तीय मूल्यों और सुसमाचार के प्रसार को आधुनिक मीडिया तकनीकि के उपयोग से अलग नहीं किया जा सकता है। उन्होंने रेखांकित किया कि जनसंचार के आधुनिक तकनीक माध्यम बहुत तेज और प्रभावशाली हैं, टेकनोलोजी सतत् विकास कर रही है, यह विचारों और सूचनाओं के प्रसार में सक्षम है जो वैश्विक और एक दूसरे से संयुक्त प्रकृति के हैं।. तकनीकि साधन निरंतर विकसित हो रहे हैं। यह स्थिति नई भाषा, नई तकनीकि का उपयोग और नई मानसिकता की माँग करती है। इस पद्दति को समझना आसान नहीं है। इस पूरी प्रक्रिया में तीसरी सहस्राब्दि के लोगों के लिए सुसमाचार की घोषणा करना कलीसिया के लिए भी आसान नहीं है। निरंतर परिवर्तनशील यह पूरी प्रक्रिया बहुत बिषम है तथापि इन नयी चुनौतियों का सामना करें कि कलीसिया अपने संदेश और सुसमाचार प्रचार के प्रति निष्ठावान रहे तथा इसके प्रसार में वह इन साधनों का उपयोग करे जो आधुनिक मानसिकता की समझ के उपयुक्त हो। विश्वासियों के लिए नई मीडिया तकनीकियों के उपयोग को हमेशा तर्क का साथ मिले।








All the contents on this site are copyrighted ©.