2009-10-29 15:43:34

वाटिकन के लिए नवनियुक्त ईरान के राजदूत का प्रत्यय पत्र संत पापा ने स्वीकारा


संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने वाटिकन के लिए नवनियुक्त इस्लामिक रिपब्लिक औफ ईरान के राजदूत अली अकबर नासेरी का प्रत्यय पत्र गुरूवार को स्वीकार किया। इस अवसर पर दिये गये संदेश में उन्होंने कहा कि राजदूत महोदय की उपस्थिति वाटिकन और ईरान के मध्य अच्छे संबंध को बढ़ावा देने का प्रतीक है। अंतरराष्ट्रीय सहयोग के वर्तमान दौर को बढ़ावा देना मानवीय सिद्धान्तों पर आधारित हो न कि केवल आर्थिक और तकनीकि लाभ के जोड़ घटाव पर। संत पापा ने कहा कि ईश्वर पर विश्वास सब विश्वासियों को संयुक्त करे ताकि वे मूलभूत मानवीय मूल्यों की रक्षा और प्रसार के लिए कार्य़ करें। उन्होंने धार्मिक स्वतंत्रता और अंतःकरण की स्वतंत्रता को सब प्रकार की स्वतंत्रता की नींव कहते हुए वर्तमान समय में और अधिक मानवीय समाज की रचना के लिए विभिन्न धर्मों के बीच अच्छे संबंध होने को अपरिहार्य़ बताया। संत पापा ने अंतर धार्मिक वार्ता संबंधी परमधर्मपीठीय समिति और इस्लामिक औरगानाईजेशन फोर कल्चर एंड रिलेशन द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित बैठकों की सराहना की। ईरान में कई सदियों से रह रहे ईसाई समुदाय की उपस्थिति की सराहना करते हुए उन्होंने यह कामना की कि ईरान का प्रशासन ईसाई समुदाय की धार्मिक और अन्य मेषपालीय जरूरतों को पूरा करने के लिए उपयुक्त स्थितियों की व्यवस्था करेंगे।








All the contents on this site are copyrighted ©.