2009-10-28 12:32:40

वाटिकन सिटीः वाटिकन में डिजीटल संस्कृति से उत्पन्न चुनौतियों पर विचार विमर्श


वाटिकन की मीडिया काऊन्सल इस सप्ताह डिजीटल संस्कृति से उत्पन्न चुनौतियों पर विचार विमर्श कर रही है। विचार विमर्श के बाद इस विषय पर एक प्रेरितिक निर्देशिका प्रकाशित करने का भी लक्ष्य रखा गया है।

गुरुवार तक वाटिकन में सम्प्रेषण माध्यम सम्बन्धी परमधर्मपीठीय समिति की पूर्णकालिक सभा जारी है। सभा को सम्बोधित करते हुए समिति के अध्यक्ष महाधर्माध्यक्ष क्लाओदियो मरिया चेल्ली ने एक नवीन निर्देशिका की आवश्यकता को रेखांकित किया।

ग़ौरतलब है कि समिति की अन्तिम निर्देशिका सन् 1992 में प्रकाशित की गई थी।

महाधर्माध्यक्ष ने कहा कि सन् 1992 से अब तक सम्प्रेषण माध्यम में बहुत से परिवर्तन हुए हैं। उन्होंने कहा कि केवल इसकी रफ्तार ही तेज़ नहीं हुई बल्कि इसकी प्रकृति भी बदल चुकी है।

महाधर्माध्यक्ष ने बताया कि समिति ने उक्त निर्देशिका का एक प्रारूप तैयार किया है तथा वे सभी काथलिक सम्प्रेषकों से निवेदन करते हैं कि वे इसका मूल्यांकन करें तथा इसे विश्व भर के धर्मप्रन्तों के लिये सुगम बनायें जिससे स्थानीय कलीसियाओं को नवीन सम्प्रेषण माध्यमों द्वारा प्रस्तुत चुनौतियों का सामना करने में मदद मिल सके।

महाधर्माध्यक्ष ने कहा, "निर्देशिका एक ऐसी कृति होनी चाहिये जो प्रेरितिक पहलों के लिये डिजीटल संस्कृति के साथ मुक्त संवाद को प्रोत्साहित करे।"










All the contents on this site are copyrighted ©.