2009-10-24 20:37:10


सिगनिस बच्चों के अधिकारों की रक्षा का दायित्त्व ले – अगुस्टिन लूर्दसामी


चियांग माई, 24 अक्तूबर, 2009। काथलिकों मीडियाकर्मियों का विश्व संगठन ' सिगनिस ' ने इस बात पर बल दिया है कि बच्चों के अधिकारों के रक्षा के लिये कार्य करना चर्च की प्राथमिकता होनी चाहिये।
उक्त बात की जानकारी देते हुए सिगनिस वर्ल्ड के अध्यक्ष अगुस्टिन लूर्दुसामी ने कहा कि आज के बच्चे डिजीटल दुनिया के साथ बड़े हो रहे हैं इसलिये मीडिया से जुड़े लोगों का यह दायित्व है कि वे बच्चों के अधिकारों के लिये कार्य करें।
उन्होंने इस बात पर भी बल दिया कि बच्चों के लिये ऐसा वातावरण तैयार किया जाये ताकि उनकी रक्षा हो और उनका उचित तरीके से विकास संभव हो सके।
ज्ञात हो कि 17 से 21 अक्तूबर तक थाईलैंड के चियाँग माई में सिगनिस की बैठक सम्पन्न हुई।
इस सिगनिस सभा की विषय वस्तु थी ' शांति की संस्कृति के लिये मीडिया, बच्चों का अधिकार और भविष्य '।
सिगनिस अध्यक्ष अगुस्टिन ने बताया कि आज के बच्चे और युवाओं ने सिगनिस के सामने इस बात की चुनौति रखी है कि आज के बच्चे कल के समाज के निर्माता हैं और उनकी आवाज़ और अधिकारों को नज़र अंदाज़ नहीं किया जा सकता है।
सभा के समापन पर सिगनिस के महासचिव अलभितो डीसूजा ने कहा कि यदि सिगनिस चाहती है कि वह इस डिजीटल युग में प्रभावपूर्ण बनी रहे तो उसे चाहिये कि वह बदलते परिवेश के साथ बच्चों और युवाओं के लिये कार्य करने की आवश्यकता है।














All the contents on this site are copyrighted ©.